BJP leader Kapil Mishra: ‘‘दंगों से न अयोध्या रुकी है और ना ही संभल रुकेगा’’ दंगाइयों का योगी कर देंगे इलाज!

BJP leader Kapil Mishra

नई दिल्ली, (आईएएनएस)। दिल्ली भाजपा नेता कपिल मिश्रा (BJP leader Kapil Mishra) ने संभल (Sambhal Case) जिले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए दंगों पर सख्त लहजे में कहा कि उत्तर प्रदेश में गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, दंगों से न अयोध्या रुकी है और ना ही संभल रुकेगा। उन्होंने कहा कि कोर्ट का आदेश है, सर्वे होगा और सच सामने आएगा। उसके बाद जो होना चाहिए वह भी होगा।

करोड़ों लोग जिस चीज के इंतजार में बैठे हैं, उसका निर्माण भी वहां होगा। यदि कोई यह सोचता है कि वे पत्थर फेंककर, गुंडागर्दी करके या दंगे कराकर अदालत के आदेश या लाखों लोगों की आस्था को रोक सकते हैं, तो ये उनकी गलतफहमी में है, ये गलतफहमी वो निकाल दें। संभल में एक अत्याचार हुआ था, अब उस अत्याचार को दूर करने का समय आ गया है। मुझे लगता है कि न्याय की दृष्टि से, कानून की दृष्टि से जो आदेश आया है उसका पालन होना चाहिए। BJP leader Kapil Mishra

”दंगों से ना काशी-मथुरा रुका है”

भाजपा नेता ने कहा कि दंगों से न अयोध्या रुकी है और ना ही संभल रुकेगा, दंगों से ना काशी-मथुरा रुका है। कानून अपना काम करेगा। संभल में लोगों की जो आस्था है। वह सत्य वैज्ञानिक आधार पर सच सामने आएगा वह सच है जो वहां पर पहले था दोबारा बनेगा यह भी सत्य है, मुझे लगता है कुछ लोग जरूर उत्पाद करने की कोशिश करेंगे। लेकिन योगी आदित्यनाथ उनका इलाज कर देंगे।

जानकारी के अनुसार, जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान स्थिति बिगड़ गई और हिंसा फैल गई। मौके पर संभल के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौजूद थे, लेकिन फिर भी माहौल बिगड़ता चला गया। पुलिस द्वारा किए जा रहे सर्वे के खिलाफ स्थानीय लोगों ने रोष जताया। इसी बीच, हिंसक झड़पें शुरू हो गई।

भीड़ ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया और साथ ही फायरिंग भी की गई। इस बीच, पुलिस को खुद को बचाने और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। फायरिंग और पथराव के बीच पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिससे पूरे इलाके में तनाव का माहौल बन गया। BJP leader Kapil Mishra

Uttar Pradesh Violence: शाही जामा मस्जिद की सर्वे टीम पर पथराव, पुलिस ने बचाव में छोड़े आंसू गैस के ग…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here