सफलता के लिए कठिन परिश्रम व संयम की आवश्यकता: डॉ अरुणाभ सिंह 

Ghaziabad News
Ghaziabad News: सफलता के लिए कठिन परिश्रम व संयम की आवश्यकता: डॉ अरुणाभ सिंह 

नेहरू वर्ल्ड स्कूल बना बास्केटबॉल का नेशनल चैम्पियन, खिलाड़ियों ने रचा इतिहास

  • टीम की यह सफलता अन्य  खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा श्रोत बनेगी | Ghaziabad News
  • नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप की ट्रॉफी के लिए स्कूल ने 24 वर्ष तपस्या की है

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: जनपद गाजियाबाद की पॉश कॉलोनी शास्त्री नगर स्थित नेहरू वर्ल्ड स्कूल ने सीबीएसई नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रचा दिया है। नेशनल बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन आगरा में 4 अक्टूबर  से 20 अक्टूबर 2024 तक हुआ। जिसमें सीबीएसई जोनल के विजेताओं व उपविजेताओं, देश-विदेश के  23 स्कूलों ने भाग लिया। जिसमें मध्य एशिया के 6 देश दुबई, कतर, दोहर सऊदी अरब व ओमान की टीम भी शामिल थी। Ghaziabad News

नेहरू वर्ल्ड स्कूल की टीम ने पूल मैचों में डीपीएस मॉर्डन स्कूल कतर, प्रिंस एजुकेशन जयपुर, माउंट इंडेक्स स्कूल इंदौर एवं आर्मी पब्लिक स्कूल कानपुर को मात देते हुए क्र्वाटर फाइनल में जगह बनाई। जिसमें केरल के कारर्गत पस्तिक स्कूल को 58-34 के बड़े अंतर से हराया। सेमीफाइनल मैच में हरियाणा के ऋषिकुल विद्यालय को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

फाइनल मैच 20.10.2024 की सुबह खेला गया जिसमें डीपीएस बेंगलुरु की टीम से सामना हुआ। कॉटे की टक्कर में नेहरू वर्ल्ड स्कूल ने फाइनल मैच जीतकर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप की ट्रॉफी अपने नाम की। साथ ही स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया एसपीएफआई नेशनल के लिए भी क्वालीफाई करके सफलता के नए दरवाजे खोले है । स्कूल में विजेताओं का भव्य स्वागत किया गया। Ghaziabad News

स्कूल की एग्जीक्यूटिव हेड सूचन होम्स ने इस ऐतिहासिक पल के लिए टीम के कठिन परिश्रम, समर्पण की प्रशंसा की व उनके कोच व परिवार का भी धन्यवाद दिया। डायरेक्टर डॉ अरुणाभ सिंह ने कहा कि सफलता कभी एक दिन में नहीं मिलती, कठिन परिश्रम व संयम की आवश्यकता होती है। नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप की ट्रॉफी के लिए स्कूल ने 24 वर्ष तपस्या की है। नेहरू वर्ल्ड स्कूल शिक्षा के साथ हमेशा  खेल को भी बराबर महत्व देता है। टीम की यह सफलता दूसरे खिलाड़ियों के लिए भी प्ररणा श्रोत होगी।

यह भी पढ़ें:– पार्षद के बेटे का अपहरण करने का प्रयास, जिप चेयरपर्सन के पति लगे आरोप