लापरवाही : पार्कों की हालत बदतर, नशेड़ियों का बना अड्डा

पार्काें की संभाल करने में नगर कौंसिल नाकाम | Negligence

बठिंडा/रामां मंडी(सतीश जैन)। अकाली-भाजपा सरकार के समय जहां शहर में अच्छे विकास कार्य हुए (Negligence) वहीं शहर निवासियों को सैर करने और बच्चों के खेलने के लिए बनाए दो पार्कों की संभाल न होने के कारण उजड़ने किनारे हैं। पार्क की संभाल न होने के कारण पार्क की हालत दयनीय बनी हुई है। नगर कौंसिल की लापरवाही के साथ वाटर वर्कस के पास बना पार्क नशेड़ियों का अड्डा बनता जा रहा है जबकि दूसरे तरफ रामबाग के नजदीक बना पब्लिक पार्क भी सुविधाआें की कमी के कारण अपनी सुंदरता खो रहा है।

पार्कों में लोगों के बैठने के लिए लगाए गए बैंच टूट रहे हैं और बच्चों के लिए लगाए गए झूले भी कई जगह से टूट गए हैं, जिसके साथ बच्चे खेलने से तरस गए हैं पार्कों में बने टॉयलट भी गन्दगी के साथ भरे हुए हैं और आधी से अधिक लाईटें बंद हैं, जिससे रात के समय अंधेरा पसरा रहता है। लोगों ने कई बार इन पार्काें की संभाल संबंधी नगर कौंसिल के ध्यान में लाया परंतु इन पार्कों की कोई सार नहीं ली गई। लोगों ने मांग की है कि इन पार्कों की हालत सुधारी जाए।

आरओ खराब होने के कारण लोग पानी की बूंद को तरस गए | Negligence

  • सेवादार तेली राम लैहरी ने बताया कि जब पहले पब्लिक पार्क में लोग सैर करने आते थे।
  • इसको देखकर हर कोई खुश हो जाता था
  • परंतु अब इस की हालत काफी खस्ता है उन्होंने बताया कि काफी समय से
    आरओ खराब होने के कारण लोग पानी की बूंद को तरस गए हैं।
  • इस बारे उन्होंने कई बार नगर कौंसिल के अधिकारियों के साथ बात की।
  • परन्तु उन्होंने इस मामले को कभी गंभीरता से नहीं लिया।
  • नगर कौंसिल के प्रधान कृष्ण मित्तल का कहना था कि उनको इन पार्कों की बुरी हालत बारे कोई शिकायत नहीं मिली।
  • पार्कों की दुर्दशा का पता लगाकर बनती कार्रवाई की जायेगी और पार्कों की हालत सुधारी जाएगी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।