लोगों ने की मांग, कहा-साईकिलों को बंद कमरे का श्रंगार बनाने की जगह जल्द जरूरतमंद विद्यार्थियों तक पहुंचाया जाए
सच कहूँ/अनिल लुटावा
अमलोह। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी की कांग्रेस सरकार के समय विधानसभा चुनावों से पहले लोगों को भरमाने के लिए जहां तरह-तरह की सुविधाएं दी गई वहीं विद्यार्थी वर्ग को खुश करने के लिए पंजाब निर्माण स्कीम अधीन सरकारी स्कूलों के 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को साईकिल देने की मुहिंम चलाई गई थी, जिसके तहत ब्लॉक अमलोह में भी बड़े स्तर पर विद्यार्थियों को यह साईकिल दिए गए थे परंतु ब्लॉक अमलोह के गांव अन्न्हियां के जंझ घर में एक बंद कमरे में खड़े सैंकड़ों साईकिल विभाग की लापरवाही के चलते खराब हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि बंद कमरे में खड़े यह साईकिल जहां थे खराब हो रहे हैं वहीं सरकारी पैसों की भी बर्बादी हो रही है। उन्होंने मांग की कि इन साईकिलों को बन्द कमरे का श्रंगार बनाने की जगह जल्द जरूरतमंद विद्यार्थियों तक पहुंचाया जाए।
बिजली की रफ़्तार से गिरी मिसाइल, भीषण विस्फोट, आग और धुएं का गुबार
क्या कहते हैं गांव के सरपंच समशेर सिंह:
जब इस संबंधी गांव अन्न्हिया के सरपंच समशेर सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि ब्लॉक अमलोह में बांटे जाने वाले साईकिल उनके गांव जंझ घर में रखे किए गए थे और विभिन्न स्कूलों को यहीं से ही भेजे गए थे। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय जंझ घर में खड़े साईकिलों वाले कमरे की चाबी और जानकारी ब्लॉक विकास और पंचायत कार्यालय के पास ही है।
क्या कहते हैं ब्लॉक विकास और पंचायत कार्यालय के सुपरडैंट :
ब्लाकॅ विकास और पंचायत कार्यालय के सुपरडैंट बलकार सिंह से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के समय पंजाब निर्माण योजना के तहत ब्लॉक अमलोह के स्कूलों के लिए 4137 साईकिल आए थे, जिनमें 4022 साईकिल विद्यार्थियों को बांटे जा चुके हैं। जबकि बाकी बचे 115 साईकिल कार्यालय के स्टाक रजिस्टर में दर्ज हैं । उन्होंने कहा कि जल्द ही जरूरतमंद विद्यार्थियों की लिस्टें मंगवाकर उनको यह साईकिल बांटे जाएंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।