पानीपत (सच कहूं/सन्नी कथूरिया)। हरियाणा के पानीपत में बिजली विभाग के खिलाफ एक बार फिर अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला। बिजली निगम ने बीपीएल गरीब परिवार को आठ लाख का बिल भेजा तो परेशान परिवार समाजसेवी एडवोकेट संदीप खलीला के साथ भैंस के आगे बीन बजाता हुआ बिजली दफ्तर पहुंच गया। बिजली दफ्तर में भैंस बांधकर ढोल बजाए और बीन बजाई ताकि अधिकारियों के कान खुल सके। पानीपत के बाबरपुर गांव की रहने वाली बाला और उसके परिवार के होस उस वक्त उड़ गए जब बिजली निगम ने घर पर 8 लाख रुपये का बिल भेज दिया।
लाख चक्कर काटने के बाद भी बिजली विभाग ने सुनवाई नहीं की। तो परिवार भैंस के आगे बीन बजाता हुआ बिजली दफ्तर पहुंच गया। बिजली दफ्तर में भैंस को बांधकर अधिकारियों के कार्यालय के बाहर जमकर ढोल और बीन बजाई ताकि अधिकारियों के कान खुल सके। विभाग की किरकिरी होती देख अधिकारियों ने आनन-फानन में सुनवाई करते हुए बिजली के बिल में की गई लापरवाही को ठीक किया और आठ लाख का बिल एक लाख के करीब बनाकर थमा दिया।
पीड़ित उपभोक्ता बाला के पति ने जानकारी देते हुए बताया कि बेहद ही गरीब परिवार है। और उनका बिजली का कनेक्शन मात्र 1 किलो वाट का है लेकिन जब से निगम की तरफ से आठ लाख का बिल भेजा गया तब से परिवार परेशान है और पिछले 1 सप्ताह से परिवार सो भी नहीं पाया। बाला देवी ने बताया कि आठ लाख वह नहीं भर सकते। इसके लिए उन्हें अपनी किडनी बेचनी पड़ेगी। उसके बाद ही निगम की तरफ से भेजे गए बिल की भरपाई कर पाएंगे।
बिजली निगम का कहना निगम की छवि खराब करने के लिए किया जा रहा है ड्रामा
बिजली निगम के एसडीओ ने बताया कि छोटी मोटी गलतियां होती रहती है उन्हें समय-समय पर निगम ठीक भी करता है। एसडीओ ने एडवोकेट संदीप भारद्वाज पर विभाग की छवि खराब करने के आरोप लगाते हुए कहा कि एडवोकेट संदीप ही लोगों को बरगला कर विभाग की छवि खराब कर रहा है। आज क्यों नहीं बताया कि विभाग के पास जिस दिन शिकायत मिली थी उसी दिन से उस पर काम करना शुरू कर दिया था। बुजुर्ग दंपति के साथ आए एडवोकेट संदीप भारद्वाज ने बताया कि निगम के इस तरह के कारनामे आए दिन सामने आ रहे हैं ।आम आदमी बिजली विभाग की लापरवाही से परेशान है। इसलिए अधिकारियों को जगाने के लिए बिजली दफ्तर में भैंस के आगे बीन बजाई ताकि अधिकारियों के कान खुल सके।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।