मध्य प्रदेश में निवाड़ी जिले के लुहरगुवा गांव का मामला
निवाड़ी। कोरोना की दूसरी लहर ने भय और खौफ में आमजन की सांस सूखा रखी है। इसके बावजूद कुछ लोग हैं कि अपनी लापरवाही और अपनी कारस्तानियों से बाज नहीं आ रहे। ऐसा ही एक मामला सामने आया मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में। यहां एक एक व्यक्ति की लापरवाही की सजा पूरे गांव को भुगतनी पड़ रही है। जानकारी के अनुसार पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के लुहरगुवा में 24 वर्षीय युवक की 27 अप्रैल 2021 को कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद यह शख्स न तो खुद क्वारंटाइन हुआ न ही इसके घर पर कोई सूचना चस्पा की गई। ये युवक बिना मास्क सरेआम गांव में घूमता रहा।
आरोपी और शादी वाले परिवार के दो लोगों पर केस दर्ज
हद तो तब हो गई जब गांव में 29 अप्रैल 2021 को गांव में एक शादी समारोह में आयोजित पंगत में भोजन परोसता रहा। इसके बाद अगले 30 अप्रैल को ये बारात में भी शामिल हुआ। इस दौरान इसने जमकर डांस किया और वरमाला कार्यक्रम में स्टेज पर पहुंचकर फोटो भी खिंचवाता रहा। शादी से लौटने के बाद भी इसकी लापरवाही नहीं थमी और गांव में घूमता रहा। इसके बाद जब लोग बीमार पड़ने लगे तो जांच कराने वालों की लाइनें लग गई। 60 लोगों की जांच में से 30 लोग संक्रमित पाए गए हैं।
जैसे ही ये मामला प्रशासन की जानकारी में पहुंचा तो पूरे गाँव को रेड जोन घोषित करके सील कर दिया गया। साथ ही पुलिस ने संक्रमण फैलाने वाले युवक समेत गुपचुप शादी कराने वाले तीन लोगों पर भी मामला दर्ज कर लिया है। अब गांव में बाहर और अंदर से आने जाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। पुलिस ने गांव के मुख्य रास्तों पर बैरिकेडिंग करके पहरा बैठा दिया है। साथ ही लोगों के घरों से बाहर निकलने पर रोक लगा दी है। वहीं स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है और डॉक्टर घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।