NEET-UG Exam 2024: एनईईटी-यूजी पेपर लीक! एनटीए ने किया खारिज!

NEET PG 2024 Exam
NEET PG 2024 Exam Date : ‘‘परीक्षा का हुआ ऐलान! 2 घंटे पहले तैयार होगा प्रश्नपत्र’’!

NEET-UG Exam 2024: नई दिल्ली (एजेंसी)। नीट-यूजी परीक्षा 2024 के प्रश्न पत्र के लीक होने के कथित दावों को एनटीए ने खारिज करते हुए सोमवार को कहा कि सोशल मीडिया पर जो रिपोर्ट पेश की जा रही है वो ‘पूरी तरह से निराधार और बेबुनियाद’ है और हर पेपर यानि प्रश्न पत्र का ‘लेखा-जोखा’ अर्थात हिस्सा है। परीक्षा आयोजित करने वाली राष्टÑीय परीक्षण एजेंसी एजेंसी एनटीए ने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाले प्रश्न पत्र की कथित छवियों का वास्तविक पेपर से कोई संबंध नहीं है।

गौरतलब है कि कई सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया है कि रविवार को विदेश के 14 शहरों समेत 571 शहरों के 4,750 केंद्रों पर आयोजित की गई मेडिकल प्रवेश परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो गया था। लेकिन ‘एनटीए के सुरक्षा प्रोटोकॉल और मानक संचालन प्रक्रियाओं से यह पता चला है कि किसी भी पेपर लीक की ओर इशारा करने वाले सोशल मीडिया पोस्ट पूरी तरह से निराधार और बेबुनियाद है। एनटीए की वरिष्ठ निदेशक साधना पाराशर के हवाले से अफवाहों पर विराम लगा गया और कहा कि प्रत्येक प्रश्न पत्र का हिसाब-किताब रखा गया है।” NEET-UG Exam 2024

वरिष्ठ निदेशक ने आगे कहा कि परीक्षा शुरू होने के बाद कोई भी बाहरी व्यक्ति या एजेंसी केंद्रों तक नहीं पहुंच सकती है। ‘‘परीक्षा केंद्रों के गेट बंद हैं और बाहर से किसी को भी हॉल के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं है, जो सीसीटीवी निगरानी में हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सोशल मीडिया पर प्रसारित प्रश्नपत्रों की अन्य सभी तस्वीरों का प्रशासित किए गए वास्तविक परीक्षा प्रश्नपत्र से कोई संबंध नहीं है।’’ NEET-UG Exam 2024

Threat Mails to Schools: अब अहमदाबाद के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी!