NEET UG 2024 Result : नीट-यूजी एग्जाम रिजल्ट घोषित ! चौंकाने वाले आंकड़े आए सामने

NEET UG 2024 Result

नई दिल्ली (एजेंसी)। सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी-2024 की परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थियों के परिणाम शहर और परीक्षा केंद्र स्तर पर शनिवार को अपनी बेवसाइट पर जारी कर दिए। स्नातक स्तर के मेडिकल और अन्य पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए पांच मई को आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट यूजी) 2024 की परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थियों के परिणाम शहर और परीक्षा केंद्र स्तर पर विद्यार्थियों की पहचान उजागर किए बिना बेवसाइट पर डाल (अपलोड) दिए गए हैं। NEET UG 2024 Result

मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जे.बी. पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने बड़े पैमाने पर कथित कदाचार और अन्य अनियमितताओं के कारण नीट-यूजी 2024 रद्द कर दोबारा परीक्षा आयोजित कराने की मांग और अन्य याचिकाओं पर संबंधित पक्षों की घंटों दलीलें सुनने के बाद 18 जुलाई को यह निर्देश दिया था। नीट यूजी परीक्षा दोबारा आयोजित कराने की मांग करने वाले याचिकाकर्ताओं की ओर से सभी परिणाम परीक्षा शहर और परीक्षा केंद्र के आधार पर अलग-अलग घोषित करने की गुहार लगाई गई थी। पीठ ने तब कहा था कि वह इस मामले में अगली सुनवाई सोमवार को जारी रखेगी।

24 जुलाई को बड़ा फैसला आने की उम्मीद | NEET UG 2024 Result

उस दिन केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और पटना पुलिस द्वारा इस मामले में दर्ज आपराधिक मुकदमों से संबंधित जांच की प्रगति और अन्य पहलुओं पर गौर करेगी और इस मामले को भोजनावकाश से पहले निपटने की कोशिश की जाएगी। माना जा रहा है कि 24 जुलाई से नीट यूजी परीक्षा से संबंधित काउंसलिंग शुरू होने से पहले शीर्ष अदालत कोई बड़ा फैसला सुना सकती है।

गौरतलब है कि नीट यूजी की परीक्षा 05 मई को देश के 571 शहरों में 4,750 केन्द्रों पर हुई थी और इसमें 23.33 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए थे। नीट-यूजी की परीक्षा 14 विदेशी केन्द्रों पर भी आयोजित की गई थी, जिसमें लगभग 1,563 उम्मीदवार पुन: परीक्षा के लिए उपस्थित हुए।

चौंकाने वाले आंकड़े आए सामने

इन परिणामों में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। इस परिणाम में उन तीन सेंटर्स के डाटा का आंकलन किया गया, जहां पर गड़बड़ी की सबसे ज्यादा शिकायत मिली थी। इनमें बहादुरगढ़ का हरदयाल पब्लिक स्कूल, हजारीबाग का ओएसिस पब्लिक स्कूल और गोधरा का झालाराम इंटरनेशनल स्कूल शामिल है। बहादुरगढ़ के स्कूल से सबसे ज्यादा टॉपर्स आए थे, जबकि ओएसिस पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल को पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया गया है। साथ ही इसी स्कूल के बाहर नीट का जला हुआ पेपर भी पाया गया था।

सेंटर वाइज अपलोड रिजल्ट के आने के बाद लोगों की निगाहें बहादुरगढ़ के हरदयाल पब्लिक स्कूल पर टिकी थीं। यहां परीक्षा देने वाले छात्रों में से चार उम्मीदवारों को 720 में से 720 अंक मिले थे, जबकि दो उम्मीदवारों को 718 और 719 अंक मिले थे। यह एक ऐसा आंकड़ा है, जिसे गणितीय रूप से असंभव बताया गया था। हालांकि अब घोषित परिणाम के मुताबिक, यहां पर 494 छात्र परीक्षा में बैठे थे। इनमें से महज एक छात्र के 682 अंक हैं, जबकि 13 छात्रों के अंक 600 से अधिक हैं। NEET UG 2024 Result