NEET UG 2024 Result Today: नीट यूजी-2024 परीक्षा परिणाम केंद्र-शहर स्तर पर घोषित

NEET UG 2024 Result Today
NEET UG 2024 Result Today: नीट यूजी-2024 परीक्षा परिणाम केंद्र-शहर स्तर पर घोषित

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। NEET UG 2024 Result Today: उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने नीट यूजी-2024 की परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थियों के परिणाम शहर और परीक्षा केंद्र स्तर पर शनिवार को अपनी बेवसाइट पर जारी कर दिये। स्नातक स्तर के मेडिकल और अन्य पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए पांच मई को आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट यूजी) 2024 की परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थियों के परिणाम शहर और परीक्षा केंद्र स्तर पर विद्यार्थियों की पहचान उजागर किए बिना बेवसाइट पर डाल (अपलोड) दिये गये हैं। NEET UG 2024 Result Today

मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने बड़े पैमाने पर कथित कदाचार और अन्य अनियमितताओं के कारण नीट-यूजी 2024 रद्द कर दोबारा परीक्षा आयोजित कराने की मांग और अन्य याचिकाओं पर संबंधित पक्षों की घंटों दलीलें सुनने के बाद 18 जुलाई को यह निर्देश दिया था। नीट यूजी परीक्षा दोबारा आयोजित कराने की मांग करने वाले याचिकाकतार्ओं की ओर से सभी परिणाम परीक्षा शहर और परीक्षा केंद्र के आधार पर अलग-अलग घोषित करने की गुहार लगाई गई थी। NEET UG 2024 Result Today

पीठ ने तब कहा था कि वह इस मामले में अगली सुनवाई सोमवार को जारी रखेगी। उस दिन केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और पटना पुलिस द्वारा इस मामले में दर्ज आपराधिक मुकदमों से संबंधित जांच की प्रगति और अन्य पहलुओं पर गौर करेगी और इस मामले को भोजनावकाश से पहले निपटने की कोशिश की जाएगी। माना जा रहा है कि 24 जुलाई से नीट यूजी परीक्षा से संबंधित काउंसलिंग शुरू होने से पहले शीर्ष अदालत कोई बड़ा फैसला सुना सकती है।