NEET PG 2024 Exam Date : ‘‘परीक्षा का हुआ ऐलान! 2 घंटे पहले तैयार होगा प्रश्नपत्र’’!

NEET PG 2024 Exam
NEET PG 2024 Exam Date : ‘‘परीक्षा का हुआ ऐलान! 2 घंटे पहले तैयार होगा प्रश्नपत्र’’!

NEET PG 2024 Exam Date : एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस महीने NEET PG  के एग्जाम आयोजित होने की उम्मीद जताई गई है और इन परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक होने की कोई संभावना नहीं है क्योंकि प्रश्नपत्र परीक्षा से दो घंटे पहले ही बनाए जाएंगे। रिपोर्ट में बताया गया है कि यह ऐलान राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी के कथित ‘घोटाले और भ्रष्ट आचरण’ के खिलाफ पूरे भारत में हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच हुआ है। NEET और UGC NET परीक्षाओं में कमियां सामने आने के बाद केंद्र सरकार ने पिछले महीने कई परीक्षाएं रद्द कर दी थीं। NEET PG 2024 Exam

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने मंगलवार को इस मामले पर चर्चा हेतु सरकार के साइबर अपराध निरोधक निकाय के सदस्यों से मुलाकात की, जिसमें बताया गया कि परीक्षा इस महीने के अंत में आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रश्नपत्र परीक्षा से दो घंटे पहले बनाए जाएंगे। यह ऐलान NTA द्वारा मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET-UG के संशोधित परिणामों की घोषणा के एक दिन से भी कम समय बाद हुआ है। 1,563 उम्मीदवारों के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित किए जाने के बाद शीर्ष रैंक साझा करने वाले उम्मीदवारों की संख्या 67 से घटकर 61 हो गई। 5 मई को 6 केंद्रों पर परीक्षा देर से शुरू होने के कारण समय की हानि की भरपाई के लिए उन्हें शुरू में अनुग्रह अंक दिए गए थे।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NEET UG परीक्षा में कथित अनियमितताओं को लेकर विवादों में घिर गई है, जिसमें पेपर लीक का दावा भी शामिल है। यह परीक्षा मूल रूप से 5 मई को 24 लाख उम्मीदवारों के साथ आयोजित की गई थी और 67 छात्रों द्वारा 720 अंक प्राप्त करने के बाद चर्चा में आई थी। अभूतपूर्व संख्या में हरियाणा के फरीदाबाद केंद्र के छह लोग शामिल थे – जिससे अनियमितताओं और अनुग्रह अंकों की भूमिका पर संदेह पैदा हुआ। NEET PG 2024 Exam

Reliance Jio, Airtel Price Hike रिलायंस जियो और एयरटेल ने बढाए अपने रिचार्ज प्लान! कमरतोड़ हैं नए प्ल…