Neet PG 2020: काउंसलिंग का शेड्यूल जारी, ऐसे करें चेक

Neet-PG-2020

NEET PG 2020 counselling: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर Neet PG 020 के लिए आॅनलाइन काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार नीट पीजी 2020 परीक्षा में सफल हुए हैं, वे अब mcc.nic.in पर काउंसलिंग लिस्ट को आॅनलाइन चेक कर सकते हैं।

नीट पीजी 2020 काउंसलिंग का पहला राउंड

Neet PG 2020: के लिए शुल्क जमा करने की पंजीकरण प्रक्रिया के साथ पहले राउंड की काउंसलिंग 12 से 22 मार्च, 2020 तक है। वही अपने विकल्प को भरने और लॉक करने के लिए 16 मार्च से 22 मार्च, 2020 तक का समय दिया गया है।

  • प्रोसेसिंग सीट आवंटन 23 से 24 मार्च, 2020 तक होगा।
  • काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद उम्मीदवारों के परिणाम 25 मार्च, 2020 को जारी किया जाएगा
  • उम्मीदवारों को 26 मार्च से 3 अप्रैल, 2020 के बीच तक रिपोर्ट करनी होगी।

नीट पीजी 2020 काउंसलिंग का दूसरा राउंड

Neet PG 2020: दूसरे राउंड की काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 7 अप्रैल, 2020 से 12 अप्रैल, 2020 तक होंगी। उम्मीदवारों के पास विकल्प को भरने और लॉक करने के लिए 9 अप्रैल, 2020 से 12 अप्रैल, 2020 तक का समय होगा और वहीं सीट आवंटन की प्रक्रिया को 13 अप्रैल,2020 से 14 अप्रैल, 2020 से आयोजित की जाएंगी।

  • दूसरे राउंड के काउंसलिंग परिणाम 15 अप्रैल, 2020 को जारी किया जाएगा।
  • रिपोर्टिंग की प्रक्रिया 15 से 22 अप्रैल, 2020 तक आयोजित की जाएगी।
  • उम्मीदवार काउंसलिंग से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।