ईंधन का विवेकपूर्ण तरीके से उपयोग करने की आवश्यकता : तरुण विजय

Hanumangarh News
ईंधन का विवेकपूर्ण तरीके से उपयोग करने की आवश्यकता : तरुण विजय

स्वच्छता पखवाड़ा के तहत हुई प्रतियोगिता, विजेता पुरस्कृत

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय (Ministry of Petroleum and Natural Gas) भारत सरकार की ओर से आयोजित स्वच्छता पखवाड़े के तहत शनिवार को जंक्शन स्थित बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भारत पेट्रोलियम के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में लता प्रथम, मोनिका शर्मा द्वितीय और आर्यन बिश्नोई तृतीय रहे। Hanumangarh News

बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी के डायरेक्टर तरुण विजय, चेयरमैन आशीष विजय, वाइस चेयरमैन रौनक विजय, प्राचार्य डॉ. विशाल पारीक, भारत पेट्रोलियम के प्रबंधक इंजीनियर रंगनाथन, विशाल मुद्गिल, अमित प्रकाश, नारायण ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। भारत पेट्रोलियम के प्रतिनिधि विशाल मुद्गिल ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा 1 जुलाई से 15 जुलाई तक मनाया जा रहा है। इसके तहत स्वच्छता संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। महाविद्यालय निदेशक तरुण विजय ने ईंधन संरक्षण के महत्व पर जोर देते हुए इस प्रकार के उच्च केन्द्रित कार्यक्रम की आवश्यकता को रेखांकित किया।

जंक्शन स्थित बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

उन्होंने सभी नागरिकों खासकर युवाओं से ऊर्जा संरक्षण का दूत बनने का आग्रह करते हुए सभी को अपने दिन-प्रतिदिन के जीवन में ईंधन संरक्षण मंत्र को अंगीकार करने के लिए प्रेरित किया। तेल की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि के मद्देनजर कहा कि लोगों को पेट्रोलियम उत्पादों का उपयोग कम कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऊर्जा का इस्तेमाल कम करने से धरती और देश की अर्थव्यवस्था को राहत मिलेगी क्योंकि पेट्रोलियम उत्पादों का आयात देश के संसाधनों की बर्बादी है। उन्होंने कहा कि हमारा देश आयातित कच्चे तेल पर अत्यधिक निर्भर है और इसका आयात देश की अर्थव्यवस्था पर बहुत बड़ा बोझ है। Hanumangarh News

यदि हम दस प्रतिशत ऊर्जा खपत को भी कम कर दें तो इसके चमत्कारी परिणाम मिलेंगे। उन्होंने ईंधन का विवेकपूर्ण तरीके से उपयोग करने की आवश्यकता पर जोर दिया ताकि हम अपनी आने वाली पीढिय़ों के लिए प्राकृतिक संसाधनों को छोड़ सकें। चेयरमैन आशीष विजय ने कहा कि तेल कंपनियां प्रदूषण को रोकने के लिए इस तरह का अभियान चला रही हैं, यह संतोष की बात है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को अपने जीवन में स्वच्छता को अपनाने की नसीहत दी। गौरतलब है कि भारत पेट्रोलियम की ओर से सैफ्टी टैंकों की सफाई के लिए रोबोट का उपयोग करने वाली परियोजना शुरू की गई है। यह अपने आपमें बड़ा कदम है। Hanumangarh News

Rajasthan Weather Update : मौसम विभाग का अलर्ट, अगले दो दिन तेज आँधी के साथ होगी भारी बारिश!