-विधायक डॉ. कृष्णा पूनिया ने किया पौधरोपण अभियान का शुभारंभ
सादुलपुर (सच कहूँ न्यूज)। पर्यावरण को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने के लिए वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक है और वृक्षारोपण कार्यक्रम को आज के परिवेश में जन आंदोलन बनाने की जरूरत है। उक्त विचार राजस्थान खेल परिषद की अध्यक्ष एवं सादुलपुर विधायक पदमश्री डॉ. कृष्णा पूनिया ने दलित वर्ग विकास संस्थान, राजगढ (छात्रावास) परिसर में स्वर्गीय संतरा देवी धर्मपत्नी ताराचंद गोठवाल की 14वीं पुण्यतिथि पर आयोजित पौधारोपण अभियान का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किये। विधायक डॉ. पूनियां नें कहा कि लोगों को जागरूक करने हेतु जन जागृति अभियान चलाया जाना चाहिए तथा जितनी ज्यादा हरियाली विकसित होगी, उतना ही अधिक स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण तैयार होगा।
राजकुमार चौहान ने कहा
इस मौके पर शिक्षाविद्ध महावीर सिंघल और जयचंद दायमा ने सभी से एक-एक वृक्ष अवश्य लगाने का आह्वान किया। ताराचन्द गोठवाल ने कहा की वृक्ष मानव जीवन के लिए बहुत उपयोगी होता है। मानव होने के नाते हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम पेड़ों को बचायें और अधिक से अधिक पेड़ लगाये। संस्थान के अध्यक्ष सत्यवीर बागोत ने कहा कि पेड़ों को मनुष्य का सबसे अच्छा दोस्त कहा जाता है, वास्तव में यदि पेड़ नहीं होते तो धरती पर जन जीवन ही नहीं होता। राजकुमार चौहान ने कहा पेड़ हमें विभिन्न प्रकार के फलों और सब्जियों की प्रचुरता प्रदान करते हैं और वृक्षों से ही पर्यावरण का निर्माण होता है।
कार्यक्रम आयोजक पवन गोठवाल नें सभी का आभार व्यक्त कार्यक्रम का संचालन शौकत अली बैरासर ने किया। इस मौके पर राजवीर सुडा, उम्मेद सुणिया, पहाड़सर सरपंच प्रतिनिधि विनोद गोठवाल, विजय कुमार भाटी, ओमप्रकाश, जयप्रकाश मेहरा, राजेंद्र सुडा, सहीराम वरिष्ठ अध्यापक, वार्डन हरिराम गोठवाल, पार्षद रोहताश जोईया, जागेराम, विनोद कुमार, नरेश गोठवाल, रवि मेहरा, महेंद्र, रमेश घोटड़, विजेन्द्र, विकास, नवीन, ईश्वर कुमार, श्रवण कुमार डिलर आदि सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।