शहरों को हरा-भरा बनाने की जरुरत: पुरी

Delhi Development Authority
Hardeep Singh Puri

डीडीए (Delhi Development Authority) ने 20 हजार पेड़ लगाए

नई दिल्ली (एजेंसी)। केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शहरी इलाकों को हरा-भरा बनाने पर बल देते हुए रविवार को कहा कि इससे सतत विकास को दिशा दी जा सकेगी। पुरी ने रविवार को दिल्ली विकास प्राधिकरण (Delhi Development Authority) के ‘वन महोत्सव’ में हिस्सा लेते हुए कहा कि शहरों में क्षेत्रों को हरा-भरा बनाने की आवश्यकता है और दिल्ली के विकास में यह प्रक्रिया चल रही है।

इस अवसर पर डीडीए ने लगभग 20 हजार पेड़ लगाए। समारोह में दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल और लोकसभा सांसद प्रवेश साहिब सिंह भी मौजूद थे।

डीडीए ने इस वर्ष 10 लाख पेड़ लगाने की योजना तैयार की है। ये पेड़ पार्क, यमुना के खादर, खाली स्थानों, सड़क किनारों और वनक्षेत्र में लगाए जाएंगे। इनमें नीम, जामुन, अर्जुन, पीपल, गुलमोहर, अमलताश, कदम्ब और शीशम आदि के पेड़ होंगे। अभी तक डीडीए एक लाख 70 हजार पेड़ लगा चुका है और 30 सितंबर तक 10 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा।

मेट्रो के चौथे चरण में कोई पेड़ नहीं काटा जाएगा

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दिल्ली में सात सरकारी कॉलोनियों के पुनर्वास और मेट्रो के चौथे चरण में कोई पेड़ नहीं काटा जाएगा। इस बीच निर्माण क्षेत्र की सरकारी कंपनी एनबीसीसी इंडिया लिमिटेड ने दिल्ली में 3200 पेड़ लगाने का लक्ष्य पूरा कर लिया। एनबीसीसी के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक डॉ. अनूप कुमार मित्तल ने कहा, ‘आज के इस अभियान के तहत हमने इस मानसून के दौरान 3200 पेड़ लगाने का लक्ष्य पूरा कर लिया है। ये सभी पेड़ पांच फुट तक ऊँचे हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।