नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Gadkari) ने मंगलवार को कहा है कि 2024 तक देश में सड़क दुर्घटनाओं में 50 फीसदी तक कमी लाने का लक्ष्य तय किया गया है और सभी अधिकारियों को इस दिशा में प्रतिबद्धता के साथ काम करने की जरूरत है। गडकरी ने सेवा लाइव फाउंडेशन के सहयोग से मंत्रालय द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा का मुद्दा बहुत गंभीर है।
सड़क दुर्घटनाओं के कारण बड़ी संख्या में युवाओं की भी जान जा रही है और इससे देश को बड़ी क्षति हो रही है इसलिए सबको संवेदनशील होकर इसे रोकने के लिए प्रयास कर और सड़क सुरक्षा को विशेष महत्व देना होगा। उन्होंने (Gadkari) कहा कि सड़क दुर्घटना संभावित स्थानों यानि ब्लैक स्पॉट की पहचान का कार्य तत्काल किया जाना चाहिए और इसको लेकर तत्काल उपाय तथा दीर्घ अवधि समाधान के लिए कदम उठाए जाने चाहिए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।