एनबीएफसी में एफडीआई की संभावना तलाशने की जरूरत: गडकरी

Nitin Gadkari

सभी वित्तीय संस्थानों और सरकार को मिलकर काम करना चाहिए

नई दिल्ली। केंद्रीय सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) मंत्री नितिन गडकरी ने छोटे उद्योगों को पूंजी उपलब्ध कराने के लिए गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) की संभावना तलाशने पर बल दिया है। गडकरी ने वित्तीय संस्थानों और उद्योगों के एक कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए कहा कि छोटे उद्योगों के लिए पूंजी की उपलब्धता एक बड़ी समस्या बनी हुई है। इसके समाधान के लिए सभी वित्तीय संस्थानों और सरकार को मिलकर काम करना चाहिए। यह कार्यक्रम गुरुवार देर शाम संपन्न हुआ।

FDI in NBFC

एमएसएमई को काफी सहायता मिलेगी

केंद्रीय मंत्री ने कहा इस चुनौतीपूर्ण समय में एमएसएमई को सहायता उपलब्ध कराने के लिए एनबीएफसी, राज्य सहकारी संघों, जिला सहकारी बैंकों, क्रेडिट सोसाइटियों आदि को सुदृढ़ बनाने की आवश्यकता है। इसके अतिरिक्त एनबीएफसी को मजबूत बनाने के लिए एफडीआई की संभावना तलाशी जा सकती है, जिससे एमएसएमई को काफी सहायता मिल सकेगी।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।