कोरोना नियमों का पालन नहीं करने पर करीब तीन लाख लोगों का किया चालान

people invoiced in Jaipur

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राज्य में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू राजस्थान एपिडेमिक अध्यादेश के तहत अब तक दो लाख 94 हजार से अधिक लोगों का चालान कर चार करोड 61 लाख रुपए से अधिक का जुमार्ना वसूला गया है। पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि निषेधाज्ञा तथा क्वारंटाईन मापदण्डों का उल्लघंन करने पर तीन हजार 515 एफआईआर दर्ज कर अब तक 7 हजार 356 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। निषेधाज्ञा एवं एमवी एक्ट के तहत 6 लाख 56 हजार 289 वाहनों का चालान एवं एक लाख 52 हजार 490 वाहनों को जब्त किया गया एवं करीब 11 करोड़ 32 लाख रुपये से अधिक जुमार्ना वसूल किया जा चुका है।

सिंह ने बताया कि प्रदेश में 22 हजार 777 व्यक्तियों को सीआरपीसी के प्रावधानों के तहत शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग के मामलों में अब तक 218 मुकदमे दर्ज कर 300 असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियोग दर्ज किया है एवं 227 को गिरफ्तार किया गया है। लॉक डाउन के दौरान काला बाजारी करते पाये गये दुकानदारों के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत 139 मुकदमे दर्ज कर 97 को गिरफ्तार किया गया एवं 43 मामलों में चार्जषीट दाखिल की जा चूकी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।