विश्व में कोरोना से करीब 20 लाख लोगों की मौत

Coronavirus

नयी दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निजात पाने के लिए विभ्भिन देशों में कोरोना टीकाकरण प्रक्रिया शुरू होने के बीच इस महामारी से करीब बीस लाख लोगों की मौत हो गई है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक विश्व के 191 देशों में कोरोना वायरस से अब तक नौ करोड़ 30 लाख 18 हजार 040 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 19 लाख 91 हजार 530 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 2.30 करोड़ हो गयी है, जबकि 3.84 लाख से अधिक मरीजों की मौत हुई है। अमेरिका के अलावा कोरोना से ब्राज़ील में 207,095, भारत में 151,727 तथा मेक्सिको में 136,917 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।