चौथा चरण : सुबह 10 बजे तक करीब 17 फीसदी मतदान

Nearly 17 percent voting till 10 am

152 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला

लखनऊ (एजेंसी)। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार को उत्तर प्रदेश की 13 सीटों के लिये हो रहे चुनाव में सुबह 10 बजे तक 17 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था। सुरक्षा के चाकचौबंद इंतजाम के बीच मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया। मतदान शाम छह बजे तक चलेगा हालांकि निर्धारित अवधि तक कतार में लगे लोगों को वोट डालने दिये जायेंगे। इस चरण में शाहजहाँपुर, खीरी, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फरुर्खाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झाँसी और हमीरपुर में दो करोड़ से अधिक मतदाता कुल 152 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।

चिकित्सकों को भी कई मतदान केन्द्रों पर तैनात किया गया

निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार सुबह नौ बजे तक शाहजहांपुर में 11़ 12 प्रतिशत, खीरी में 11़ 70 प्रतिशत, हरदोई में 9़ 30 प्रतिशत, मिश्रिख में 8़ 70 प्रतिशत, उन्नाव में 10़ 67 प्रतिशत, फरूखाबाद में 11़ 43 प्रतिशत,इटावा में 7़ 85 प्रतिशत, कन्नौज में 8़ 48 प्रतिशत,कानपुर में 8़ 10 प्रतिशत,अकबरपुर में 8़ 40 प्रतिशत,जालौन में 7़ 80 प्रतिशत,झांसी में 10़ 20 प्रतिशत और हमीरपुर में 10़ 40 फीसदी लोगों ने वोट डाल लिये थे। उन्होने बताया कि शुरूआती घंटो में मतदान की रफ्तार सुस्त है। सुबह की सैर पर जाने वाले बुजुर्गो और महिलाओं की खासी तादाद थी

। गर्मी से बचने के लिये लोगबाग जल्द ही मतदान केन्द्रों का रूख कर रहे हैं। दोपहर 12 बजे तक इन क्षेत्रों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जाने की संभावना है। मतदान केन्द्रों पर पानी, पंखा और व्हील चेयर की व्यवस्था की गयी है। इसके अलावा चिकित्सकों को भी कई मतदान केन्द्रों पर तैनात किया गया है।

भाजपा के साक्षी महाराज चुनाव मैदान में

स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए लगभग 1.5 लाख सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। इस चरण में केंद्रीय बलों की 200 से अधिक कंपनियों को तैनात किया गया है। लोकसभा की 13 सीटों के साथ, खीरी में निघासन विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव हो रहा है। यह सीट भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सदस्य की मृत्यु होने के कारण खाली हुई है। विधानसभा उपचुनाव में सात उम्मीदवार मैदान में हैं।

इस चरण में कुल 2,38,88,367 मतदाता हैं, जिनमें 1,29,75,125 पुरुष मतदाता, 1,09,12,012 महिला और 1,230 तीसरे लिंग के मतदाता हैं। इस चरण में पहली बार मताधिकार का प्रयोग करने वाले युवाओं की संख्या 3,56,005 है जबकि 80 वर्ष से अधिक के 4,54,508 मतदाता हैं। इस चरण में कुल 27,513 मतदान केंद्र बनाये गये हैं।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें