‘चलो भाई चलो आधी छुट्टी सारी हो गई’

Curfew-In-Punjab

 पुलिस की गाड़ी का सायरन सुनते दुकानदारों ने डाऊन किए दुकानों के शटर

अबोहर(सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा)। सिटी नंबर 2 के प्रभारी बलजीत सिंह पांच बजने से पांच मिनट पहले ही नई आबादी क्षेत्र में पुलिस बल के साथ निकले व जैसे ही पांच बजे व पुलिस की गाड़ी का सायरन दुकानदारों ने सुना तो दुकानदारों ने दुकानें बंद करनी शुरू कर दी। थाना प्रभारी बलजीत सिंह ने दुकानदारों व रेहड़ी वालों से अपील के साथ चेतावनी भी दी कि नियमों का पालन न करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने गली-मौहल्ले के दुकानदारों व सब्जी व फल विक्रेताओं से भी कहा कि वह भी सरकार के नियमों का पालन करें नहीं तो कारवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से भी आग्रह किया कि शाम 6 बजे से लेकर सुबह 5 पांच बजे तक कर्फ्यू लागू हो जाता है।

इसलिए घरों से बिना किसी जरूरी काम के बाहर न निकलें। उन्होंने कहा कि मास्क न पहनने, फिजिकल डिंस्टेंस का पालन न करने वालों को भी सबक सिखाया जाएगा। उधर, शहरी क्षेत्र में भी पांच बजने के बाद बाजार बंद होने शुरू हो गए व पुलिस की गश्त के साथ ही दुकानदारों ने दुकानें बंद कर दी व रेहड़ी वाले दौड़ने लगे। दुकानदार यह भी कहते सुने गए कि चलो भााई चलो आधी छुट्टी सारी हो गई है। किरयाणा एसो. के सचिव प्रदीप गर्ग ने सरकार के इस फैसले को सही कदम बताया है कि वह कहा कि यह कदम लोगों की सुरक्षा को लेकर किया गया है। इसलिए लोगों को इसका पूरी तरह से पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जान है तो जहान है के वाक्य को ध्यान में रखना जरुरी हो गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।