खरखौदा (सच कहूं/हेमंत कुमार)। Kalpana Chawla Vidyapeeth: जिला बाल सुरक्षा विभाग सोनीपत द्वारा खांडा मार्ग पर स्थित कल्पना चावला विद्यापीठ में एनडीपीएस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में खंड के सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों से 40 अध्यापक अध्यापिकाओं ने भाग लिया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके व मालार्पण करके किया गया। मंच का संचालन विद्यालय अध्यापिका विनीता शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर कृष्ण भारद्वाज, राजेश एडवोकेट, सविता, राजेश बी.आर.पी ने कहा कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य समाज में फैली नशा प्रवृत्ति को रोकने व अपने अध्यापकों को इसके बारे में जागरूक करना है। Kharkhoda News
उन्होंने बताया कि विद्यालय एक ऐसा स्थान है जहां पर अध्यापक व विद्यार्थी एक दूसरे के संपर्क में आते हैं तथा अध्यापकों द्वारा ही सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया जा सकता है। ताकि वो इस बुरी लत से बच सके। प्रशिक्षण मे राजेश ने पोक्सो अधिनियम के बारे में बताया गया। प्राचार्या उषा वत्स ने सरकार द्वारा उठाए गए कदम की सराहना की व प्रशिक्षण में आए सभी भागीदारों का स्वागत किया। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहे नौसेना: राजनाथ