बुच्चाखेड़ी में एनसीसी के छात्र की करंट से मौत, कोहराम

Kairana News
Kairana News : बुच्चाखेड़ी में एनसीसी के छात्र की करंट से मौत, कोहराम

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Electric Shock: गांव बुच्चाखेड़ी में अपने निर्माणाधीन मकान के लिंटर की तराई कर रहे एनसीसी के छात्र की करंट की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रशासन से मुआवजा दिए जाने की मांग की है। हादसे से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। Kairana News

कोतवाली क्षेत्र के गांव बुच्चाखेड़ी में ग्रामीण नाथीराम का परिवार मकान निर्माण का कार्य कर रहा है। करीब तीन-चार दिन पूर्व ही ग्रामीण ने अपने मकान का लिंटर लगवाया है। विगत बुधवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे नाथीराम का 14 वर्षीय पुत्र विजय लिंटर की तराई करने के लिए छत पर गया था। इसी दौरान लिंटर में करंट फैल गया, जिससे तराई कर रहा किशोर करंट की चपेट में आकर गम्भीर रूप से झुलस गया। काफी देर तक किशोर के वापिस न आने पर परिजन छत पर पहुंचे। जहां पर उन्हें किशोर अचेत अवस्था में पड़ा मिला। किशोर के करंट से झुलसने की जानकारी मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया। Kairana News

वह आनन-फानन में किशोर को लेकर कैराना के एक निजी अस्पताल में पहुंचे। जहां पर चिकित्सकों ने उसे गम्भीर हालत के चलते पानीपत के लिए रेफर कर दिया। बताया गया है कि रास्ते में ही करंट से झुलसे किशोर ने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजन मृतक किशोर के शव को घर ले आये। मामले की सूचना पर तीतरवाड़ा चौकी प्रभारी एसआई अमरदीप सिंह पुलिस टीम के साथ में गांव में पहुंचे। जहां पर उन्होंने मृतक किशोर के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक किशोर चार भाई-बहनों में सबसे छोटा बताया गया है, जो एक विद्यालय में एनसीसी का छात्र भी था।

गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। वहीं, मृतक के परिजनों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर विद्युत विभाग की लापरवाही से किशोर की मौत होने का आरोप लगाया। परिजनों ने गांव में विद्युत सप्लाई के लिए लिंटर के नीचे से जा रहे सर्विस केबिल से हादसा होने का आरोप लगाया। उन्होंने प्रशासन से मुआवजा दिए जाने की मांग की है। उधर, चौकी प्रभारी ने बताया कि गांव बुच्चाखेड़ी में करंट से एक 14 वर्षीय किशोर की मौत हुई है, जिसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Road Accident: ट्राले ने बाइक को मारी टक्कर, वीएलडीए की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here