सरसा (सच कहूँ न्यूज)। आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स (NCC Cadets) ने गोल डिगी चौक सरसा पर स्थापित शहीद कृष्ण कुमार की प्रतिमा पर सफाई अभियान चलाया। लेफ्टिनेंट कमलजीत की अगुवाई में छात्रों ने पानी से प्रतिमा स्थल की अच्छे से धुलाई की और शहीद प्रतिमा पर फूल माला अर्पण करते हुए तिरंगे को लहराकर देश पर कुर्बान हुए शहीद अमर रहे, जयहिंद और भारत माता की जय के नारे लगाए।
कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. दिलावर इन्सां ने एनसीसी कैडेट्स (NCC Cadets) को दिशा निर्देश देते हुए कहा के अमृत महोत्सव अभियान में हमारी जिम्मेदारी बनती है कि देश पर जान न्यौछावर कर देने वाले बहादुर सैनिकों को याद रखें और शहीद स्मारकों का ख्याल रखे। हम सब मिलकर प्रण करते है कि प्रशासन के साथ मिलकर शहीद स्मारकों की देख रेख और सफाई में व्यक्तिगत रूप से सहयोग करेंगे। लेफ्टिनेंट कमलजीत ने एनसीसी कैडेटस को संबोधित करते हुए कहा के भावी सैनिक होने के नाते हम सब की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम हमेशा शहीदों के सम्मान का ख्याल रखे और उनकी प्रतिमाओं का आदर करें।
गोल डिगी चौक पर दुकानदारों ने कैडेट्स (NCC Cadets) के इस कदम की प्रशंसा की है और ऐसे कार्यो में हर प्रकार की सम्भव मदद करने का आश्वाशन दिया। कॉलेज की तरफ से इस कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट कमलजीत के साथ सहायक प्राध्यापक अजीत घनघस और विकास शर्मा भी मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।