खरखौदा (सच कहूं/हेमंत कुमार)। Kargil Vijay Diwas: 12 हरियाणा के बटालियन के कमांडेंट ऑफिसर कर्नल अनूप रावत के आदेशानुसार प्रताप स्कूल में एनसीसी कैडेट्स द्वारा कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिको की वीर गाथाओं व भाषणों के माध्यम में सभी में जोश भर दिया। कैडेट्स ने गाँव रोहणा में पहुँचकर कारगिल में शहीद हुए सिपाही रविन्द्र सिंह दहिया की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर प्राचार्या दया दहिया ने कहा कि आज का दिन हमारे देश के लिए गौरव का दिन है। 26 जुलाई, कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। Kharkhoda News
यह वह दिन है, जब भारतीय सैनिकों ने कारगिल की ऊंची चोटियों पर पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़ कर राष्ट्र की रक्षा की थी। कारगिल युद्ध कठिन परिस्थितियों में लड़ा गया था। कड़ाके की ठंड, दुर्गम भूभाग और पाकिस्तानी सेना का मजबूत किला – इन सब चुनौतियों का सामना करते हुए हमारे वीर जवानों ने अदम्य साहस का परिचय दिया। उन्होंने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया, मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। आज के दिन, हम उन शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं जिन्होंने हमें आजादी का सुख दिया। हम उनके परिवारों के प्रति भी अपना सम्मान व्यक्त करते हैं। साथ ही, उन बहादुर सैनिकों को भी सलाम करते हैं जिन्होंने युद्ध में वीरता दिखाई और देश की रक्षा की। Kharkhoda news
यह भी पढ़ें:– लूट की वारदात का पर्दाफाश, दो आरोपी बापर्दा गिरफ्तार