आर्यन खान को बॉम्बे हाई कोर्ट ने दी जमानत, रिहाई के लिए करना होगा इंतजार

गवाह प्रभाकर सेल से की पूछताछ

मुंबई (एजेंसी)। शाहरुख खान के बेटे आर्यन को बॉम्बे हाई कोर्ट ने जमानत दे दी गई है। 3 दिन जिरह के बाद जस्टिस नितिन साम्ब्रे ने आर्यन खान, मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट की जमानत अर्जी स्वीकार की। कोर्ट से डिटेल्ड आॅर्डर कल मिलेगा तब तक तीनों को आर्थर जेल में रहना होगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एनसीबी ने कोर्ट में कहा कि आर्यन खान पिछले साल से ड्रग्स का सेवन कर रहे थे। अदालत में आर्यन के वकील मुकुल रोहतगी भी मौजूद हैं। इससे पहले मंगलवार और बुधवार को जस्टिस एन डब्ल्यू साम्बरे की अदालत में आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा के वकीलों ने पक्ष रखा और ड्रग्स लेने के आरोपों से इनकार किया। मुकुल रोहतगी ने मंगलवार को कोर्ट में कहा था कि आर्यन के पास से ड्रग्स की बरामदगी नहीं हुई है। वे किसी अन्य के बुलावे पर क्रूज पर गए थे।

उधर बीच ड्रग्स केस में गवाह प्रभाकर सेल से पूछताछ की है। प्रभाकर ने आरोप लगाया है कि इस मामले के एक और गवाह के पी गोसावी ने आर्यन खान की रिहाई के बदले 25 करोड़ रुपये की मांग की थी। अंत में 18 करोड़ रुपये पर सौदा तय हो गया था, जिसमें से आठ करोड़ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े के लिये था जबकि शेष राशि अन्य लोगों के लिये। प्रभाकर ने यह आरोप लगाने के बाद पुलिस सुरक्षा की मांग करते हुये कहा था कि उसकी और उसके परिवार की जिंदगी खतरे में है। इस बीच एनसीबी की एक सतर्कता टीम ने क्रूज ड्रग्स मामले में एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े और अन्य के खिलाफ रिश्वत के आरोपों की जांच शुरू कर दी है।

आर्यन ड्रग्स मामले में पुलिस ने गोसावी को किया गिरफ्तार

अजित पवार के रिश्तेदार कदम के घर पर ईडी का छापा

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजित पवार के रिश्तेदार जगदीश कदम के घर पर छापा मारा। पुणे से करीब 50 किलोमीटर दूर दाउंद चीनी मिल है जिसके कदम निदेशक हैं। वह पवार के भतीजे हैं। आयकर विभाग ने कुछ दिनों पूर्व पवार की बहन और कुछ चीनी मिल मालिकों के घरों पर छापेमारी की थी। सूत्रों के अनुसार कदम के आवास पर अभी तक छानबीन चल रही है। ईडी की टीम बाद में पवार के गृह नगर बारामती भी जायेगी।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।