CM Nayab Saini: हरियाणा के सीएम ने इन लोगों की कर दी मौज, की ये बड़ी घोषणा, जानिये…

Hisar News
Hisar News : हरियाणा के सीएम ने इन लोगों की कर दी मौज, की ये बड़ी घोषणा, जानिये...

हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। मुख्यमंत्री नायब सिंह (Nayab Singh Saini) ने कहा कि सरकारी नौकरियों में बीसी-ए के बैकलॉग को जल्द भरा जाएगा। हरियाणा में पिछड़ा वर्ग के लोग बहुत लंबे समय से क्रीमीलेयर की आय सीमा को बढ़ाने की मांग कर रहे थे, हमारी सरकार ने हाल ही में लोगों की मांग को पूरा करते हुए क्रीमीलेयर की आय सीमा को केंद्र सरकार की तर्ज पर 6 लाख रुपये वार्षिक से बढ़ाकर 8 लाख रुपये कर दिया है। यह बात उन्होंने हिसार में आयोजित महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती राज्यस्तरीय समारोह को बतौर मुख्यातिथि सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं में बीसी-ए को 8 प्रतिशत प्रतिनिधित्व दिया गया है। इसके अलावा, पिछड़े वर्गों के उत्थान व कल्याण के लिए पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन किया गया है। Hisar News

मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि अपने कार्यकाल में विपक्ष ने बैकवर्ड क्लास के हकों का विरोध किया। उन्होंने काका कालेकर और मंडल कमीशन की रिपोर्ट का विरोध करने का काम किया। यहां तक कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीसी-ए के हक में बिल लेकर आए तो विपक्ष ने उसका भी विरोध किया। लकिन नरेंद्र मोदी अपनी बात पर अडिग रहे और पिछड़े वर्गों को नौकरियों तथा शैक्षणिक संस्थाओं में दाखिले में 27 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया।

कांग्रेस पर साधा निशाना | Hisar News

कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा, हांसी विधायक विनोद भयाना, बरवाला विधायक जोगीराम सिहाग, पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा, पूर्व मंत्री कर्णदेव कंबोज, पूर्व मंत्री प्रो. छत्रपाल सिंह, पूर्व राज्यसभा सांसद डीपी वत्स, पूर्व विधायक वेद नारंग, जिला अध्यक्ष आशा खेदड़, माटी कला बोर्ड के चेयरमैन ईश्वर मालवाल, जिला परिषद के अध्यक्ष सोनू डाटा,सहित प्रजापति समाज के लोग उपस्थित थे।

आर्य नगर व कैमरी महाग्राम योजना में किया जाएगा शामिल

समारोह में घोषणाएं करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह ने कहा कि आर्य नगर और कैमरी गांव को जल्द ही महाग्राम योजना में शामिल किया जाएगा। इसके अलावा,आर्य नगर गाव में जमीन उपलब्ध होने पर डॉ बीआर अम्बेडकर के नाम से कम्युनिटी सेंटर बनाया जाएगा। उन्होंने यह भी घोषणा की कि गंगवा रोड, साकेत कॉलोनी कम्युनिटी सेंटर के पास उपलब्ध जमीन पर अर्बन हेल्थ सेंटर बनाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु दक्ष आईटीआई, आर्य नगर हिसार में 15 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाया जाएगा और आईटीआई में डिजिटल पुस्तकालय का निर्माण किया जाएगा। साथ ही विशेष पाइपलाइन के माध्यम से पीने के पानी की समस्या का भी निदान किया जाएगा। Hisar News

विभिन्न सड़कें बनाने की मंजूरी दी

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने सपरा हॉस्पिटल से बाई पास राजगढ़ रोड तक की सडक तथा जिला हिसार में गांव तलवंडी रुक्का से गांव चनाना तक हरियाणा राज्य विपणन बोर्ड की लगभग 6 किमी की सडक को बनाने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि चौधरीवास सब माइनर बुर्जी संख्या 11300 से 18600 टेल तक रिमॉडलिंग का कार्य करवाया जाएगा। जिला फतेहाबाद में कुम्हार धर्मशाला बनाने के लिए नीति के अनुसार 50 प्रतिशत कलेक्टर रेट पर आधा एकड़ जमीन दी जाएगी। विपक्ष ने हमेशा की पिछड़ा वर्ग के हकों की अनदेखी।

यह भी पढ़ें:– Shoot at sight’ order in Bangladesh : बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन हुए घातक! ‘देखते ही गोली मारने’ का आदेश लागू