पुल निर्माण में लगी मशीनें भी जलाई
डालटनगंज (एजेंसी)। झारखंड में पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली (naxals) संगठन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के उग्रवादियों ने थाना से महज 150 मीटर दूर स्थित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनाव कार्यालय को बम विस्फोट कर उड़ाया बल्कि तुरी गांव में बटाने नदी पर पुल निर्माण में लगी दो मशीनों में आग लगाने के बाद बम विस्फोट एवं गोलीबारी कर लोगों को दहशत में ला दिया है।
छत्तरपुर के पुलिस उपाधीक्षक शंभु कुमार सिंह ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद शुक्रवार को बताया (naxals) कि कल मध्य रात्रि बड़ी संख्या में हथियारबंद माओवादी दस्ते ने आइईडी बम का विस्फोट कर भाजपा के चुनाव कार्यालय को ध्वस्त कर दिया है।
उन्होंने बताया कि इसके बाद नक्सली दस्ते ने तुरी गांव स्थित बटाने नदी पर पुल निर्माण में लगी एक निजी (naxals) कंपनी के बेस कैंप पर हमला कर दो मशीनों और मजदूरों की झोपड़ियों में आग लगा दी। इस दौरान नक्सलियों ने मजदूरों और वहां काम करने वाले कर्मचारियों के मोबाइल फोन भी छीन लिए।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें