ब्लास्ट: नक्सलियों ने पुलिस को अपने जाल में फंसाकर हमले को दिया अंजाम
नागपुर (एजेंसी)। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में बुधवार को नक्सलियों ने एक शक्तिशाली विस्फोट (naxal-attack-15-young-martyrs)कर पुलिस के एक वाहन को उड़ा दिया जिससे 15 पुलिसकर्मी शहीद हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार गढ़चिरौली में माओवादियों ने पुलिस के वाहन को उस वक्त निशाना बनाया जब पुलिस की एक टीम एक अभियान पर जा रही थी। इससे पहले सुबह नक्सलियों ने गढ़चिरौली क्षेत्र में एक सड़क बनाने वाली कंपनी के कम से कम 25 वाहन जला दिए थे।
नक्सलियों द्वारा पुलिस वाहन उडाए जाने के बाद पुलिस और नक्सलियों के बीच फायरिंग भी हुई। राज्य के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा, ‘नक्सलियों के इस कायराना हमले में सी-60 बल के हमारे 16 जवान शहीद हो गए हैं और मेरी संवेदनाए शहीद जवानों के परिजनों के साथ हैं। मैं पुलिस महानिदेशक और गढ़चिरौली के पुलिस प्रमुख के संपर्क मेंं हूं। मुख्यमंत्री ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि नक्सली समस्या से और कड़ाई से निपटा जाएगा।
नक्सली हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा: मोदी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने महाराष्ट्र के गढचिरौली जिले में(naxal-attack-15-young-martyrs) पुलिस की एक टीम पर नक्सली हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। मोदी ने ट्विट कर हमले की निंदा करते हुए कहा,‘ गढ़चिरौली में हमारे सुरक्षाकर्मियों पर कायराना हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मैं बहादुर सुरक्षाकर्मियों को सलाम करता हूं। इनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। पीड़ित परिवारों के प्रति शोक और संवेदनाएं। इस हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।