पिता नवाज का चल रहा लंदन में इलाज
इस्लामाबाद (एजेंसी)। पाकिस्तान मुस्लिम लीग – नवाज पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब पार्टी उपाध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज लंदन जाने की अनुमति नहीं मिली है। इसके साथ इमरान खान सरकार ने विरोधी पार्टी पर कड़े तेवर अपना लिए हैं। बता दें कि नवाज लंदन में इलाज करवा रहे हैं। डॉन के अनुसार पाकिस्तानी पीएम इमरान के सलाहकार डॉ. बाबर अवान यह जानकारी दी। अवान का कहना है कि सुश्री मरियम का नाम एक्जिट कंट्रोल लिस्ट (ईसीएल) में शामिल है, जिससे सरकार के पास उनके विदेश जाने की दरखास्त को खारिज करने का अधिकार है।
ईसीएल सूची में नाम बनी बाधा
उन्होंने कहा, ‘ईसीएल में व्यक्तियों के नाम डालने से संबंधित नियम सरकार को उनका नाम ‘नो फ्लाई (विदेश जाने को लेकर) सूची से हटाने की अनुमति नहीं देते हैं। डॉ. बाबर ने कहा कि कानून मंत्री फरगोह नसीम की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की उपसमिति ने सुश्री मरियम के आवेदन को खारिज कर दिया है। उन्होंने अपने पिता की देखभाल के लिये लंदन जाने की अनुमति मांगी थी, जिनका वहां इलाज चल रहा है।
- 18 दिसंबर की बैठक के बाद की इमरान सरकार के तेवर तीखे
- मरियम को विदेश जाने की इजाजत से कर दिया था इंकार
- पीएमएल (नवाज) के कोर्ट जाने पर भी सरकार विरोध को तैयार
- विरोधी पार्टी ने सरकार पर लगाया प्रताड़ना का आरोप