नयी दिल्ली। समुद्री क्षेत्र में सहयोग और सुरक्षा संबंधी साझा हितों को ध्यान में रखते हुए भारत और आस्ट्रेलिया की नौसेनाएं सूचनाओं के आदान-प्रदान के माध्यम से हिन्द प्रशांत क्षेत्र में सहयोग बढायेंगी। साथ ही दोनों देश कानून प्रवर्तन एजेन्सियों और तटरक्षक बलों के बीच सहयाेग बढाने की दिशा में भी काम करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने आज पहले वर्चुअल द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन में हिन्द प्रशांत क्षेत्र में समुद्री सहयोग बढाने के उपायों पर चर्चा की।
दोनों प्रधानमंत्रियों ने व्यापक सामरिक सहयोगियों के रूप में अवसरों का फायदा उठाने और चुनौतियों का सामना करने के लिए साझा विजन के आधार पर सहयोग बढाने के बारे में बात की। दोनों देशों ने हिन्द प्रशांत क्षेत्र में शांति, सुरक्षा , स्थिरता और समृद्धि को बढावा देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। इस क्षेत्र में मुक्त नौवहन, सुरक्षित आवागमन और संचार दोनों ही देशों के हित में है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।