भोपाल। (सच कहूँ न्यूज) मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री पीएम का दौरा चल रहा हैं। वे यहां तीनों सेना की मीटिंग में शामिल होने आए हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां नौसेना प्रमुख एडमिरल हरि कुमार कोरोना (Corona) पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद वे अब कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस को बीच छोड़कर दिल्ली लौट गए हैं। जी हां ऐसी खबर सामने आ रही है जहां वे स्पेशल प्लेन से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।
यह भी पढ़ें:– Fatehabad Mani: अद्भुत, फतेहाबाद में मिली अनोखी ऐतिहासिक मणी
आपको बता दें पीएम मोदी (Narendra Modi) के आने से पहले उनका कोविड टेस्ट हुआ था। आपको बता दें बीते दो दिनों से राजधानी भोपाल में तीनों सेनाओं की हाई लेबिल मीटिंग चल रही है। जिसमें शामिल होने के लिए तीनों सेनाओं के प्रमुखों के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल होने आए हुए हैं। इसी मीटिंग में आज पीएम भी शामिल हुए हैं। लेकिन सेना प्रमुख के (Coronavirus) पॉजिटिव होने के बाद वे तुरंत मीटिंग को बीच में छोड़कर स्पेशल ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।
हिमाचल में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 183 मामले आए सामने
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में अचानक से उछाल आने से चिंता सताने लगी है। पिछले पांच दिनों के आंकड़े भयभीत करने वाले हैं। (Himachal Pradesh) बीते 24 घंटों में 183 में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में करीब 108 फीसदी का ठीक हुए है। इससे शासन-प्रशासन हैरत में पड़ गया है। कोरोना मामलों में बढ़ोतरी के नहीं थमने पर सरकार प्रदेश में मास्क पहनना अनिवार्य कर सकती है। गत 26 मार्च को यहां सक्रिय मामलों की संख्या 415 थी, तो 31 मार्च को ये संख्या 873 पहुंच चुकी है। इस अवधि में एक संक्रमित व्यक्ति की मौत भी हुई है।
राज्य में सोमवार यानी 27 मार्च को कोरोना संक्रमण के 126 मामले दर्ज किए गए थे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन पर नजर डालें तो प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 873 हो चुकी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुल्लू डॉ नागराज पवार ने आज यहां बताया कि कुल्लू जिले में आज कोविड-19 के 8 नए मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि आज जिले में आरएटी के 172 सैंपल लिए गए जिनमें से 8 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
उन्होंने बताया कि जिले में कोविड-19 के कुल 44 मामले है। उन्होंने लोगों से कोविड-19 को लेकर सरकार द्वारा जारी दिशानिदेर्शों का पालन करने का आग्रह किया है। कांगडा में 203, मंडी जिला में सक्रिय मामलों का आंकड़ा 175, शिमला में 133, हमीरपुर में 89, सोलन में 67, बिलासपुर में 77, कुल्लू में 44, चम्बा में 33 , सिरमौर में 25, किन्नौर में 11, लाहौल-स्पीति में 10 और ऊना जिला में छह मामले हैं। राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 314259 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें 309169 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं, वहीं 4196 लोगों की मौत हुई है।
सरसा में फिर कोरोना की दस्तक
सरसा। सरसा में करीब पांच महीनों के बाद एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने दस्तक दी है। शुक्रवार को (Sirsa) जिले में एक पॉजिटिव केस मिला है। हालांकि संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में है। लेकिन फिर भी जिले में कोरोना की दस्तक ने स्वास्थ्य विभाग की बेचैनी बढ़ा दी है। इसलिए सभी को कोरोना संक्रमण (COVID-19) से बचने के लिए कोविड-19 के नियमों का पालन करना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का मानना है कि जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर खतरा नहीं है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।