सिद्धू – कैप्टन : क्या ऐसे कम होंगी तल्खियां ?

Punjab

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। सिद्धू ने शुक्रवार को पंजाब कांग्रेस की कमान संभाल ली। प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनने के बाद सिद्धू ने अपने स्टाइल में जोरदार भाषण दिया है। सिद्धू ने अपने भाषण में विरोधियों को ललकारते हुए उनके बिस्तर गोल कर देने की बात कही। सिद्धू ने कहा कि लोग पिछले कई दिन से यह सवाल पूछ रहे थे सिद्धू प्रधान बनेगा कि नहीं बनेगा। लोग कई तरह की बातें कर रहे थे कि सिद्धू प्रधान बन गया, उसकी टीआरपी बढ़ गई। उन्होंने कहा कि ये तो मुद्दा ही नहीं था। सिद्धू ने कहा कि आज पंजाब का किसान दिल्ली में सड़क पर बैठा है। उन्होंने कहा जिनके मत से बनती हैं सरकारें, आज दर बदर सड़कों पर भटक रहे बेचारे।

कैप्टन और हरिश रावत को किया इग्नोर

सिद्धू ने जब वह भाषण देने के लिए खड़े हुए तो क्रिकेट शॉट मारने का एक्शन किया और कैप्टन और हरीश रावत को इग्नोर करते हुए आगे बढ़। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री रजिंदर कौर भट्ठल और लाल सिंह के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

ये बोले सिद्धू

  • मेरा दिल चिड़े के दिल जैसा नहीं है। जो मेरा विरोध करेंगे, वो मुझे और मजबूत बनाएंगे। मेरी चमड़ी मोटी है। मुझे किसी के कहने-सुनने से कोई फर्क नहीं पड़ता।
  • परखने से कोई अपना नहीं रहता, किसी भी आइने में ज्यादा देर चेहरा नहीं रहता। आज पूरे पंजाब के कांग्रेस कार्यकर्ता प्रधान बन गए हैं। 15 अगस्त से सिद्धू का बिस्तरा कांग्रेस भवन में लगेगा। मंत्रियों से अपील है कि वे मुझसे मिलने आएं, पंजाब मॉडल को आगे ले जाकर दिल्ली मॉडल को फेल करना है।
  • इस वक्त सबसे बड़ा मसला ये है कि हमारे किसान दिल्ली में बैठे हैं। मैं किसानों से मिलना चाहता हूं। इसके अलावा ईटीटी टीचर सड़कों पर हैं। डॉक्टर हड़ताल पर हैं। कंडक्टर, ड्राइवर धरने हैं। इन सभी के मसले हमें हल करने हैं। इसक लिए उनकी समस्याएं सुननी होंगी।

कैप्टन बोले-जब सिद्धू पैदा हुआ मैं सेना में था

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंच से कहा कि नवजोत सिद्धू के जन्म के समय मेरा सेना में कमीशन हुआ था। सिद्धू के पिता पटियाला कांग्रेस के प्रधान रहे और वही मुझे राजनीति में लेकर आए थे। सोनिया जी ने मुझसे कहा कि अब नवजोत पंजाब के अध्यक्ष होंगे और आप दोनों को मिलकर काम करना होगा तो मैंने कह दिया था कि आपका जो भी फैसला होगा, वो हमें मंजूर होगा।

पंजाब भवन में सिद्धू ने फेर ली थी नजरें

इससे पूर्व पंजाब भवन में कांग्रेस के नव नियुक्त प्रधान नवजोत सिद्धू ने कैप्टन को देखकर पहले तो नजरें फेर लीं थी और आगे बढ़ गए। पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने सिद्धू को आवाज देकर वापस बुलाया और अमरिंदर सिंह से मुलाकात कराई। कैप्टन ने सिद्धू को पास आकर बैठने को कहा तो वह कांग्रेस भवन के कार्यक्रम में लेट होने की बात कहने लगे। कई बार कहने पर सिद्धू उनके पास आकर बैठे।

पास बैठे पर बोले नहीं

कैप्टन अमरिन्दर सिंह मंच पर नवजोत सिद्धू के बगल वाली सीट पर बैठे। पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत, पूर्व मुख्यमंत्री रजिंदर कौर भट्ठल, कैप्टन की पत्नी परनीत कौर भी थीं। सिद्धू और कैप्टन एक साथ बराबर में बैठे, लेकिन बातचीत नहीं की।

आज सारे कांग्रेस कार्यकर्ता प्रधान बन गए

सिद्धू ने कहा कि आज सारे कांग्रेस कार्यकर्ता प्रधान बन गए। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के बिना पार्टी नहीं बनती। इससे पहले चंडीगढ़ स कार्यालय में सिद्धू की ताजपोशी हुई। पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनने पर बधाई दी

सिद्धू की ताजपोशी से पहले सीएम कैप्टन ने सभी विधायकों और पंजाब कांग्रेस के अधिकारियों को चाय पार्टी पर बुलाया है। पंजाब भवन में ये चाय पार्टी हो रही है, जहां सिद्धू समेत अन्य नेता मौजूद हैं।

  1. मोगा-अमृतसर के मेन हाइवे के पास शुक्रवार सुबह दो बसों की जबरदस्‍त टक्‍कर में तीन कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मौत हो गई, जबकि करीब 50 लोग घायल हो गए हैं।

वीरवार को चारों नए कार्यकारी अध्यक्षों में से दो कुलजीत नागरा और संगत सिंह गिलजियां ने कैप्टन से सिसवां फार्म हाउस में मिलकर उन्हें कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र दिया। इस पत्र पर चारों कार्यकारी प्रधानों के अलावा नवजोत सिद्धू व 55 के करीब विधायकों के भी हस्ताक्षर हैं। रवीन ठुकराल के ट्वीट के मुताबिक पंजाब कांग्रेस भवन पहुंचने से पहले सीएम पंजाब भवन में विधायकों से भी मिल सकते हैं।

पंजाब में कैप्टन और सिद्धू के बीच नहीं थम रहीं रार: सिद्धू समर्थक विधायक के खिलाफ एक्शन ले सकते हैं सीएम

क्या था मामला

मुख्यमंत्री कैप्टन राज्य कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में नवजोत सिंह सिद्धू की नियुक्ति के भी खिलाफ थे। सिद्धू को पंजाब अध्यक्ष बनाये जाने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा था कि वह उनसे तब तक नहीं मिलेंगे जब तक कि सिद्धू उनके खिलाफ अपने ‘अपमानजनक’ ट्वीट के लिए माफी नहीं मांगते हैं। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के कड़े विरोध के बावजूद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रविवार को सिद्धू को पार्टी की पंजाब इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त किया था। गांधी ने अगले विधानसभा चुनावों में सिद्धू की सहायता के लिए चार कार्यकारी अध्यक्षों संगत सिंह गिलजियां, सुखविंदर सिंह डैनी, पवन गोयल, कुलजीत सिंह नागरा को भी नियुक्त किया था।

नवजोत सिद्धू के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे कैप्टन

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।