देश भर में प्रचार कर रहे हैं सिद्धू, पंजाब में नहीं मिला मौका
चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। यदि यह सीरीज हारगे तो कैप्टन को स्टैंप डाउन के लिए भी (navjot singh sidhu) कहा जा सकता है, क्योंकि चुनावी मैदान में जो सबसे आगे चलता है उसे सरदार कहा जाता है। हमेशा ही सरदार को हार पहनाए जाते हैं और उसकी खड़कंती भी होती है। इसीलिए सवारी अपने सामान की खुद जिम्मेदार है। यदि उन्हें पंजाब में प्रचार के लिए नहीं कहा गया है तो मैं इस रंग में भंग क्यों डालूं। पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिद्धू ने इन शब्दों के द्वारा एक बार फिर से पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिन्द्र सिंह व प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आशा कुमारी पर हमला बोल दिया है।
कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक नवजोत सिद्धू देश भर में कांग्रेस के लिए प्रचार कर रहे हैं, लेकिन उन्हें इस बात का दुख है (navjot singh sidhu) कि उन्हें पंजाब में प्रचार करने का मौका नहीं दिया गया। इसी दुख में नवजोत सिद्धू ने अमरिन्दर सिंह व आशा कुमारी पर इशारों-इशारों में हमला बोलते हुए 13 लोक सभा सीटों पर जीत-हार के लिए दोनों को जिम्मेवार भी ठहरा दिया है। नवजोत सिद्धू ने एक इंटरव्यू में कहा है कि जब कांग्रेस की पंजाब लीडरशिप ने यह तय ही कर लिया है कि उन्हें यहां प्रचार नहीं करवाना है तो वह रंग में भंग नहीं डालेंगे और न ही कड़ी में पकौड़ा डालेंगे। यह तो आशा कुमारी से ही पूछा जा सकता है कि वह खुद पंजाब में कितनी रैलियां करेंगी और कैसे प्रचार करते हुए 13 की 13 सीटों को जिताएंगे।
प्यादा को अपनी औकात भूलनी नहीं चाहिए
नवजोत सिंह सिद्धू कहा कि राजनीति शतरंज की खेल होती है और कई बार तो प्यादा ही रानी को खटका देता है लेकिन इस शतरंज में प्यादा अपनी औकात भूल गया तो वह तो मारी ही जाएगी। जब आशा कुमारी ने निर्णय कर ही लिया तो वे कुछ भी नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि पार्टी में मेरा-तुम्हारा नहीं होना चाहिए। यदि पार्टी हारेगी तो सभी हारेंगे और यदि जीतेगी तो सभी की ही जीत होगी। उन्होंने कहा कि जंग के मैदान में सेना लड़ती है लेकिन टुकड़ी के आगे चलने वाले को सरदार कहा जाता है, इसीलिए उसे हमेशा ही हार पहनाए जाते हैं और उसकी खड़कंती भी होती है।
सन्नी दियोल की एंट्री से भाजपा ने बनाया माहौल
पंजाब में सन्नी दयोल की एंट्री के बाद नवजोत सिद्धू ने कहा कि सन्नी दयोल के आने का 100 प्रतिशत पंजाब में माहौल बना हुआ है, इससे कोई भी इंकार नहीं कर सकता है। भले ही जो कोई कुछ मर्जी कहता रहे, इसीलिए सन्नी दियोल को दबाने के लिए कांग्रेस के पास ठोस रणनीति होनी चाहिए। सिद्धू ने यहां संकेत दिए कि सन्नी दयोल को कमजोर न समझा जाए। इससे कांग्रेस को नुक्सान भी हो सकता है और भाजपा को इसका लाभ मिल सकता है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।