चंडीगढ़। पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Sidhu)ने आज पुष्टि की कि वह पाकिस्तान में बुधवार, 28 नवंबर को करतारपुर साहिब कॉरीडोर की आधारशिला रखने के अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कॉरीडोर की आधारशिला रखने वाले हैं और श्री सिद्धू को पाकिस्तान ने आमंत्रित किया है। उसके बाद श्री सिद्धू ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री मखदूम शाह मोहम्मद कुरेशी को आज पत्र लिखकर बताया कि उन्होंने अपने देश के विदेश मंत्रालय से अनुमति मांगी है।
सिद्धू ने कॉरीडोर को लेकर दोनों देशों के उठाये कदम को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा है कि यह दोनों देशों के लिए उस सफर की शुरूआत हो सकती है जहां इतिहास की बाधाओं को तोड़कर दिलों और दिमागों की सीमाएं भी खुल जाएंगी और दोनों देशों के लोग शांति और समृद्धि के सांझा भविष्य की ओर कदम बढ़ाएंगे।
एक दिन पूर्व पाकिस्तान के विदेश मंत्री श्री कुरेशी ने श्री सिद्धू को भेजे आमंत्रण में लिखा था कि भारत से सिक्ख समुदाय की यह पुरानी मांग थी और सभी धर्मों के सम्मान के इस्लामिक सिद्धांतों तथा कायदे आजम के शांतिपूर्ण पड़ोसी के विजन के अनुरूप पाकिस्तान की इस पहल का उद्देश्य सिक्खों को अपने श्रद्धामय धर्मस्थल पर पूजा-अर्चना का अवसर मुहैया कराना है।
उन्होंने आशा जताई है कि करतारपुर कॉरीडोर संघर्ष से सहयोग, विद्वेष से शांति और दुश्मनी से दोस्ती की दिशा में उठाया कदम बन सकता है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।