UP Board: एसआरके का छात्र नवीन बना इंटरमीडिएट में जिला टॉपर

Firozabad News
Firozabad News: एसआरके का छात्र नवीन बना इंटरमीडिएट में जिला टॉपर

अधिकारी बन देश सेवा करना चाहती है जिले की हाईस्कूल टॉपर अंजली

फिरोजाबाद (सच कहूं/विकास पालीवाल)। Firozabad News: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम आज शनिवार को दोपहर साढ़े 12 बजे घोषित कर दिए गए। परीक्षा परिणाम घोषित होने के साथ ही स्कूल कॉलेज में छात्र छात्राओं की चहल कदमी देखने को मिली। वहीं जिले में टॉपर रहे छात्र छात्राओं को शिक्षकों एवं उनके अभिभावकों ने मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया तथा बधाई दी। एसआरके इंटर कॉलेज कोटला रोड फिरोजाबाद के छात्र नवीन कुमार ने 91.4 फीसदी अंक प्राप्त कर इंटरमीडिएट की परीक्षा में जनपद में पहला स्थान पाया है। Firozabad News

वह इंजीनियर बनना चाहता हैं। नवीन ने करीब 10 घंटे तक हर रोज पढ़ाई की थी। उन्होंने हाईस्कूल में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। वहीं दूसरे स्थान पर रहने वाली प्राची ने 90.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। वह अफसर बनना चाहती हैं।
वहीं हाईस्कूल में 95.83 फीसदी अंक प्राप्त कर फिरोजाबाद जिला टॉप करने वाली मां वैष्णो देवी इंटर कॉलेज फिरोजाबाद की छात्रा अंजली यादव सिविल सर्विसेज में जाना चाहती हैं। अपनी इस सफलता को लेकर वह बताती हैं कि मंजिल को पाने के लिए कड़ी मेहनत जरूरी है। जिला टॉप करने के बाद उसकी बहुत अच्छा लग रहा है।

गार्डेनिया इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने भी दिखाई प्रतिभा | Firozabad News

वही गार्डेनिया इंटर कॉलेज शिकोहाबाद के हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर कालेज तथा अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है । हाई स्कूल की परीक्षा में रिया राजपूत को 85.83 फीसदी, अनुष्का को 84.5 फीसदी, छात्रा मोहिनी को 84 फीसदी, रिया कुमारी को भी 84 फीसदी अंक प्राप्त हुए। वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में छात्रा प्रांशु को 84.4 फीसदी, शिवांजल को 83.4 फीसदी , अनुष्का को 81.6 फीसदी तथा रागिनी को 80.6 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं । इन सभी छात्र छात्राओं के बेहतर परिणाम पर स्कूल के प्रबंधक भूपेंद्र सिंह यादव, प्रधानाचार्य विपनेश कुमार , तनू तथा अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं ने खुशी जाहिर करते हुए बच्चों का मुंह मीठा कराया है।

यह भी पढ़ें:– हाईस्कूल में अमृता व इंटरमीडिएट में वंशिका ने मारी बाजी