पंजाब शिक्षा के इतिहास में पहली बार हुई ‘उड़ान परीक्षा’

Udaan-Star 

नवदीप, अमनदीप और हेमा ‘उड़ान स्टार’ के खिताब से सम्मानित | Udaan-Star

  • स्कूल की 1500 छात्राओं ने उड़ान प्रोजैक्ट के अंतर्गत दी परीक्षा

फरीदकोट। पंजाब के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को मुकाबलों की परीक्षाओं के काबिल बनाने के लिए (Udaan-Star) माननीय सचिव स्कूल शिक्षा पंजाब कृष्ण कुमार की ओर से शुरू किये अपने ड्रीम प्रोजेक्टों में से एक ‘’उड़ान प्रोजैक्ट’ के अंतर्गत सरकारी कन्या सीनियर सेकंडरी स्मार्ट स्कूल फरीदकोट में प्रिंसीपल सुरेश अरोड़ा के नेतृत्व में समूह अध्यापकों और विद्यार्थियों की ओर से बहुत मेहनत और सक्रियता के साथ लागू किया जा रहा है।

1500 विद्यार्थियों ने उड़ान परीक्षा में पूरे उत्साह के साथ भाग लिया | Udaan-Star

उल्लेखनीय है कि इस प्रोजैक्ट को माननीय सचिव स्कूल शिक्षा की ओर से बड़े ही शानदार ढंग के साथ निजी रूचि ले कर चलाया जा रहा है। पंजाब के शिक्षा इतिहास में पहली बार करवाई गई ‘उड़ान परीक्षा’ में जहां पंजाब के लगभग 13 लाख 21 हजार विद्यार्थियों ने शिरकत की, वहीं इस स्कूल के 1500 विद्यार्थियों ने उड़ान परीक्षा में पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।

  • यहां सब से विशेष बात यह है कि उड़ान शीटें सुबह की सभा को रोजमर्रा की तैयार की जाती हैं,
  • जिससे तीन ग्रुपों के विद्यार्थी और समूह अध्यापक तीन शीटों के प्रश्न -उत्तरों के ज्ञान के साथ भरपूर लाभ उठाते हैं।
  • इस परीक्षा के परिणाम घोषित करने में समूह क्लासों के क्लास इंचार्ज का अहम योगदान होता है।
  • प्रोजैक्ट उड़ान के पहले ग्रुप 6वीं से 8वीं तक के इंचार्ज कमलजीत कौर एस.एस. अध्यापकों, दूसरे ग्रुप 9वीं से 10वीं के इंचार्ज बलजिन्दर कौर और तीसरे ग्रुप 11वीं से 12वीं के इंचार्ज मनिन्दर कौर की देख -रेख नीचे करवाई गई।

सख्त मेहनत से निखारा जा सकता है जीवन : कृृष्ण कुमार | Udaan-Star

माननीय सचिव स्कूल शिक्षा पंजाब कृष्ण कुमार ने कहा कि सख़्त मेहनत से जीवन को निखारा और सजाया जा सकता है। उनके साथ पहुंचे जिला गाइडेंस कौंसलर जसबीर सिंह जस्सी ने कहा आज के दौर की हर परीक्षा में यह ज्ञान छात्राएं के लिए वरदान साबित होगा। तीनों ही ग्रुपों की विजेता छात्राओं को परीक्षा से अगले दिन सुबह की सभा में प्रिंसिपल सुरेश अरोड़ा ने उड़ान स्टार के खितार के साथ सम्मानित किया। उन्होंने छात्राआें व स्टाफ को इस प्रोजैक्ट को सफलता के साथ चलाने की भरपूर प्रशंसा की।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।