इस्लामाबाद। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज पार्टी की उपाध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज को इमरान खान सरकार ने लंदन में इलाज करा रहे उनके पिता के पास जाने की अनुमति देने से इंकार कर दिया है और इस संबंध में उनके आवेदन को भी खारिज कर दिया है। समाचारपत्र डॉन के अनुसार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के सलाहकार एवं वरिष्ठ वकील डॉ बाबर अवान ने रविवार को इस मामले पर कहा,‘सुश्री मरियम का नाम एक्जिट कंट्रोल लिस्ट (ईसीएल) में शामिल है जिसकी वजह से सरकार के पास उनके विदेश जाने की दरखास्त को खारिज करने का अधिकार है।
उन्होंने कहा, ‘ईसीएल में व्यक्तियों के नाम डालने से संबंधित नियम सरकार को उनका नाम ह्यनो फ्लाई (विदेश जाने को लेकर) सूची से हटाने की अनुमति नहीं देते हैं। डॉ बाबर ने कहा कि कानून मंत्री फरगोह नसीम की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की उपसमिति ने सुश्री मरियम के आवेदन को खारिज कर दिया है। उन्होंने अपने पिता की देखभाल के लिये लंदन जाने की अनुमति मांगी थी, जिनका वहां इलाज चल रहा है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।