
KKR vs PBKS IPL 2025: कोलकाता। पंजाब किंग्स की शानदार ओपनिंग साझेदारी और बड़ा स्कोर बारिश की भेंट चढ़ गया। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के अंतर्गत शनिवार रात ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाने वाला मुकाबला बिना किसी परिणाम के रद्द कर दिया गया। KKR vs PBKS
पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्य और आक्रामक प्रभसिमरन सिंह ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी की। दोनों ने धीमी बताई जा रही पिच पर 201 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। लेकिन जब कोलकाता के सलामी बल्लेबाज लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान में उतरे, तभी तेज हवाओं के साथ अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। इसके चलते महज एक ओवर के बाद ही खिलाड़ियों को मैदान छोड़ना पड़ा।
ग्राउंड स्टाफ ने कड़ी मेहनत कर मैच को बचाने की कोशिश की | KKR vs PBKS
ग्राउंड स्टाफ ने कड़ी मेहनत कर मैच को बचाने की कोशिश की, किंतु एक घंटे से अधिक समय तक इंतजार के बाद मुकाबले को रद्द करना पड़ा। परिणामस्वरूप दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा। बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन कर पंजाब किंग्स जहां प्रसन्न नजर आई, वहीं मुकाबला पूरा न हो पाने की निराशा भी साफ दिखी।
पंजाब किंग्स की पारी में प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने केकेआर के गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन बटोरे। आर्य ने शुरू से ही बेहतरीन लय में बल्लेबाजी करते हुए आकर्षक कवर ड्राइव लगाए, जबकि प्रभसिमरन ने भी दमदार शॉट्स खेलकर दर्शकों का मनोरंजन किया।
दोनों ने मिलकर केवल चार ओवर में बिना किसी नुकसान के 43 रन जोड़ लिए और पावरप्ले के अंत तक स्कोर 56/0 पर पहुंचा दिया। बीच के ओवरों में स्पिन गेंदबाजों ने रनगति थोड़ी धीमी की, और अगले चार ओवर में केवल 21 रन बने। लेकिन आर्य ने धैर्य और समझदारी दिखाते हुए तेजी से रन बनाना जारी रखा और महज 27 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। दोनों बल्लेबाज तेज गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक रहे, जबकि स्पिनरों के खिलाफ संयम दिखाया। KKR vs PBKS