ब्रुसेल्स (एजेंसी)। उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) की अगली महासचिव पूर्वी यूरोप की तीन महिला राजनेताओं में से हो सकती है। पोलिटिको ने नाटो सूत्रों के हवाले से सोमवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। मौजूदा नाटो महासिचव नॉर्वे के पूर्व प्रधानमंत्री जेन्स स्टोलटेनबर्ग का कार्यकाल सितंबर-2022 में समाप्त हो रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक ब्रुसेल्स में नाटो मुख्यालय में नये महासचिव पद के उम्मीदवारों पर औपचारिक चर्चा पहले ही शुरू हो चुकी है, लेकिन उनकी नियुक्ति की घोषणा अगले वर्ष की शुरूआत अथवा मैड्रिड में नाटो शिखर सम्मेलन से पहले किये जाने की उम्मीद नहीं है।
क्या है मामला
रिपोर्ट के मुताबिक नये नाटो महासचिव के लिए मापदंडों को पूरा करने वाले तीन पूर्वी यूरोपीय राजनेताओं में क्रोएशिया की पूर्व राष्ट्रपति कोलिंडा ग्रैबर-कितारोविक, लिथुआनिया की पूर्व राष्ट्रपति डालिया ग्रीबाउस्काइट और एस्टोनिया की निवर्तमान राष्ट्रपति केर्स्टी कलजुलैद शामिल हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।