नाटो ने अफगानिस्तान में तीन दिन के संघर्ष विराम का किया स्वागत

Ceasefire in Afghanistan

वाशिंगटन। नाटो महासचिव जेंस स्टोल्टेन बर्ग और अफगानिस्तान में सुलह के लिए अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि ज़ल्माय खलीलज़ाद ने अफगानिस्तान में घोषित तीन दिनों के संघर्षविराम का स्वागत करते हुए कहा कि इससे शांति का स्थायी शांति का मार्ग निकलना चाहिए। स्टोल्टेन बर्ग ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, “ ईद के अवसर पर तीन दिन के संघर्ष विराम पर अफगानिस्तान सरकार और तालिबान के बयानों का मैं स्वागत करता हूं। सभी पक्षों को शांति के लिए इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए। नाटो अफगानिस्तान की दीर्घकालिक सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। ”इस बीच अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि खलीलजाद ने कहा कि शांति के लिए इस अवसर नहीं छोड़ाना चाहिए। अमेरिका में इसमे मदद करेगा।

खलीलजाद ने अपने ट्वीट में कहा, “अन्य सकारात्मक कदमों का तुरंत पालन करना चाहिए, मसलन दोनों पक्षों द्वारा अमेरिका-तालिबान समझौते के संदर्भ में शेष कैदियों की रिहाई, हिंसा में कमी नहीं लाना, और अंतर-अफगान वार्ता की शुरुआत के लिए एक नई तारीख रखनी चाहिए। उन्होंने कहा, “यह कदम शांति प्रक्रिया में तेजी लाने का अवसर प्रदान करता है।”

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।