नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। आज देशभर में National टीकाकरण दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। हमारे देश में हर रोज करोड़ों बच्चों का जन्म होता है और इन बच्चों को जिंदगी भर स्वस्थ रखने के लिए कुछ वर्षों तक नियमित तौर पर टीक लगवाए जाते हैं। बच्चों को खसरा, पोलियो, रोटा वायरस आदि बीमारियों से बचने के लिए टीके लगाये जाते हैं। इनमें से ज्यादातर टीके सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर मुफ्त में लगाए जाते हैं। जो नर्स या डॉक्टर इन टीकों को लगाकर आपके बच्चे को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं, आज का दिन उन्हें कहने का है। इसलिए आज अपने उन फ्रंटलाइन हेल्थ केयर वर्कर्स को धन्यवाद जरूर कहें। वहीं पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की बेटी ‘रूह दी’ हनीप्रीत इन्सां ने ट्वीट कर National टीकाकरण दिवस की बधाई दी है।
Mass immunization crucially prevents and snuffs out the spread of life-threatening diseases that boosts longevity. Let's prioritize prevention and make vaccination a top priority for a healthier, safer future. pic.twitter.com/mEFBDuI8nH
— Honeypreet Insan (@insan_honey) March 16, 2023
इतिहास
1955 में पहली बार राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस मनाया गया था जब भारत सरकार ने देश से पोलियो के लिए आधिकारिक तौर पर पल्स पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया था। 16 मार्च, 1995 को, विश्व स्वास्थ्य संगठन की वैश्विक पोलियो पहल के हिस्से के रूप में भारत में मौखिक पोलियो वैक्सीन की पहली खुराक दी गई थी। टीकाकरण कार्यक्रम दो बूंद जिंदगी की के नाम से लोकप्रिय हुआ था।
हर बीमारी के लिए अलग टीका या वैक्सीन होती है
विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक भारत ने साल 2017 से 2020 के बीच 32.4 करोड़ बच्चों को एमआर टीकाकरण किया। टीकाकरण मूल रूप से संक्रमित रोगों को फैलने से रोकने के लिए शरीर में इम्यूनिटी को बढ़ानें में मदद करता है। हर बीमारी के लिए अलग टीका या वैक्सीन होती है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।