स्वयंसेवकों को आदर्श नागरिक बनाती है राष्ट्रीय सेवा योजना

Hanumangarh News
स्वयंसेवकों को आदर्श नागरिक बनाती है राष्ट्रीय सेवा योजना

राजकीय एनएमपीजी कॉलेज में मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। टाउन के राजकीय नेहरू मेमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (National Service Scheme) की चारों इकाइयों के तत्वावधान में रविवार को राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. विनोद जांगिड़ ने की। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में जानकारी देते हुए इसके इतिहास और महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना एक केन्द्रीय योजना है जिसे वर्ष 1969 में युवाओं के चरित्र तथा व्यक्तित्व के विकास के लक्ष्य के लिए बनाया गया था। Hanumangarh News

राष्ट्रीय सेवा योजना ह्यनॉट मी बट यूह्ण को अपना आदर्श वाक्य मानती है। इस योजना का काम सामाजिक मुद्दों और समाज की जरूरतों के अनुसार कार्य करना है। भौतिक शास्त्र के सहायक आचार्य डॉ. सुभाष सोनी ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों का सर्वांगीण विकास करती है और उन्हें एक आदर्श नागरिक बनाती है। एनएसएस कार्यक्रम प्रभारी अनमोल कुमार शर्मा ने इस वर्ष जुड़े नए स्वयंसेवकों को महाविद्यालय में एनएनएस स्वयंसेवकों की ओर से की गई विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें भी इसी प्रकार उत्साह से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

अर्थशास्त्र के सहायक आचार्य महेंद्र सिंह ने जापान, फिनलैंड आदि देशों में चल रहे ऐसे ही अन्य सामाजिक सरोकार के कार्यक्रमों और उनका विद्यार्थियों पर पडऩे वाले सकारात्मक प्रभाव के बारे में बताया। कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेवकों अक्षय बिश्नोई, मोइनुद्दीन, रीटा, सोनू ने एनएसएस से जुड़े हुए अपने अनुभव सांझा करते हुए बताया कि उन्हें इससे बहुत कुछ सिखने को मिला और नए स्वयंसेवकों को भी उनकी तरह ही कार्य करना चाहिए। Rajasthan News

अक्षय बिश्नोई ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में बहुत से छात्र-छात्राओं में उदासीनता रहने का कारण इसके बारे में पूरी जानकारी न होना है। ऐसे कार्यक्रम ही उन्हें जागरूक कर सकते हैं। इस मौके पर एनएसएस स्वयंसेवकों ने एनएसएस के विचारों को प्रकट करने के लिए पोस्टर प्रस्तुत किए और कविता पाठन किया। कार्यक्रम में पिछले माह हुई एनएसएस की विभिन्न गतिविधियों के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। इस मौके पर शिशुपाल, डॉ. विनेश जैन, भागवंती सहित अन्य संकाय सदस्य और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– 58 परीक्षा केन्द्रों पर होगी आरएएस प्रारम्भिक परीक्षा