एनएसएस कैंप में छात्रों को दी जा रही नैतिक मूल्यों की जानकारी

National Service Scheme Camp

चक्कां के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जारी सात दिवसीय एनएसएस शिविर | National Service Scheme Camp

सच कहूँ/सुनील कुमार खारियां। खंड के गांव चक्कां के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना कैम्प (National Service Plan Camp)के दूसरे दिन कार्यक्रम का शुभारंभ कृष्ण लाल, प्राचार्य, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चक्कां एंव कार्यकारी खंड शिक्षा अधिकारी रानियां ने किया।

कैम्प के दौरान स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए कृष्ण लाल, कार्यकारी बीईओ रानियां ने राष्ट्रीय सेवा योजना की महता को समझाते हुए कहा कि एनएसएस विद्यार्थियोें के लिए वह प्रथम पाठशाला है जहां से वे राष्ट्र भक्ति, समाज सेवा, सामाजिक उतरदायितवों, राष्ट्रीय एकता व अखंडता जैसे विभिन्न गुणों को सीख कर देश सेवा में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने योग्य कृतव्यनिष्ठ व जिम्मेवार नागरिक बन सकते हैं।

सर्व हरियाणा ग्रामिण बैंक चक्कां के मैनेजर जोधराज मीणा ने स्वयं सेवकों को बैंकों से संबंंधित एटीएम, पासवर्ड, ओपीटी, खाता संख्या, फर्जी फोन कॉल इत्यादि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी ताकि दिन प्रतिदिन बढ़ती धोखेबाजी से बचा जा सके। दो दिनों से जारी कैम्प के दौरान राजनीतिक शास्त्र के प्राध्यापक रामचन्द्र नोखवाल, हिन्दी प्राध्यापक राजेन्द्र गेदर, अर्थशास्त्र प्राध्यापक गुरमीत सिंह, सुरेश कुमार, संदीप कुमार, हरीश कुमार, मनदीप कौर सहित सभी स्वयं सेवक व अन्य विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।