24 नवम्बर से महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगा 28 वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला फुटबॉल चैंपियनशिप का आगाज |Ghaziabad News
गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। खुशखबरी! पहली बार 24 नवंबर से महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में 28 वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला फुटबॉल चैंपियनशिप की जनपद गाजियाबाद मेजबानी करेगा। देश के मणिपुर, मिजोरम, छत्तीसगढ़, राजस्थान, पांडिचेरी और उत्तर प्रदेश राज्य की की शीर्ष महिला फुटबॉल खिलाड़ी स्टेडियम में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। उप खेल अधिकारी पूनम विश्नोई ने बताया कि यह बहुत ही गर्व और खुशी की बात है कि पहली बार इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन गाजियाबाद में किया जा रहा है। Ghaziabad News
उन्होंने बताया कि मणिपुर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और पांडिचेरी की टीमें भाग लेंगी।तैयारियों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि इससे जुड़ा हर कोई व्यक्ति उत्साहित है और चैंपियनशिप के लिए बहुआयामी तैयारियां चल रही हैं। स्टेडियम के मैदान को समतल कर दिया गया है और जल्द ही एक टेक्निकल टीम इसका निरीक्षण करेगी। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था जनपद के होटलों में की गई है और खिलाड़ियों की देखभाल के लिए कर्मचारियों को भी तैनात किया जाएगा। G
चैंपियनशिप का उद्घाटन 24 को और समापन 3 दिसंबर को होगा
खेल अधिकारी पूनम बिश्नोई ने लोगों से विशेषकर स्कूलों से अपील की है कि वे देश की शीर्ष महिला फुटबॉलरों को अपने शहर मे खेलते हुए देखने के इस अवसर का लुत्फ उठाएं और खिलाड़ियों का उत्साह वधॅन करे। उन्होंने स्कूलों और कॉलेजों से छात्रों, विशेषकर छात्राओं को चैंपियनशिप देखने के लिए लाने की अपील की है। Ghaziabad News
यह भी पढ़ें:– डेविस कप जीतकर सत्र का समापन करना चाहता हूं: जोकोविच