बिना होलोग्राम वाले आवेदन पत्र अमान्य
श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। भारतीय सेना में अफसर बनने के इच्छुक लडके- लड़कियों के लिए राष्ट्रीय सैन्य कॉलेज ने दाखिले के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत चुनिंदा विद्यार्थियों को सत्र जनवरी 2024 के लिए आठवीं कक्षा में प्रवेश मिल सकेगा। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 15 अप्रेल निर्धारित की गई है। आवेदन के इच्छुक विद्यार्थी फॉर्म, विवरणिका एवं पुराने प्रश्न पत्र राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज गढ़ी कैंट देहरादून से वाहक या डाक की ओर से प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:– नेपाल बॉर्डर पर अमृतपाल सिंह वांटेड के पोस्टर
मौखिक परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चिकित्सा परीक्षण चुने गए सैनिक अस्पतालों में होगा। आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 600 रुपए जबकि अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवार को 555 रुपए का भुगतान करना होगा। इसके लिए संबंधित राशि का बैंक ड्राफ्ट कमांडेंट, राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज देहरादून के नाम से भुगतान किया जाना है।
आवेदन की पात्रता
आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को 1 जनवरी 2024 को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल की कक्षा सात में अध्ययनरत अथवा सातवीं उत्तीर्ण होना जरूरी है। इसके साथ ही 1 जनवरी 2024 को विद्यार्थी की आयु साढ़े 11 वर्ष से कम तथा 13 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी 2011 से पहले तथा 1 जुलाई 2012 के बाद नहीं होना चाहिए।
परीक्षा विशेषज्ञ का कहना है
आरआइएमसी, देहरादून में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है। जिसकी प्रवेश परीक्षा 3 जून को जयपुर में होगी। इसमें 400 अंकों का लिखित पेपर जबकि 50 अंकों का साक्षात्कार होना है। इच्छुक विद्यार्थियों को उसी राज्य में आवेदन पत्र दो प्रतियों में जमा करवाना होगा जिस राज्य से वे परीक्षा देना चाहते हैं। विद्यार्थियों को गणित और सामान्य ज्ञान के पेपर में हिंदी अथवा अंग्रेजी में उत्तर देने की सुविधा रहेगी।
भूपेश शर्मा, जिला समन्वयक, विद्यार्थी परामर्श केंद्र, श्रीगंगानगर
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।