– आठ परीक्षा केंद्रों पर 2463 विद्यार्थी देंगे परीक्षा | Merit Scholarship Test
सरसा (सुनील वर्मा)। शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय मीनस कम मेरिट छात्रवृत्ति (Merit Scholarship Test) की परीक्षा 20 नवंबर को आयोजित होगी। जिलेभर में आठ परीक्षा केंद्रों पर करीब 2463 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए बोर्ड व जिला शिक्षा अधिकारी का उड़नदस्ता निरीक्षण करेंगे। परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को 48 हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी। गौरतलब है कि एनएमएमएस एक योग्यता परीक्षा है। इस परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों की योग्यता को जांचा जाएगा। इसके बाद विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जाएगी। इस परीक्षा को पास करने के बाद विद्यार्थियों को 4 साल तक छात्रवृत्ति मिलेगी। विद्यार्थी को प्रति माह एक हजार रुपये दिए जाएंगे। इस छात्रवृत्ति से विद्यार्थियों को शिक्षा प्राप्त करने में
सहायता मिलेगी।
ये भी पढ़ें:-Madhya Pradesh | सेवादार ने फूलों में उतार दिया, रूहानी नूर
तीन घंटे तक आयोजित होगी परीक्षा
विद्यार्थियों की यह परीक्षा मानसिक व बौद्धिक स्तर पर ली जाएगी। परीक्षा तीन घंटे तक चलेगी। परीक्षा का समय सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक रहेगा। परीक्षा के लिए स्कूल प्राचार्य को ही इंचार्ज नियुक्त किया गया है। इस परीक्षा के लिए विद्यार्थी के सातवीं में 55 फीसदी अंक होने अनिवार्य है। वहीं 8वीं की पढ़ाई सरकारी स्कूल में कर रहा हो।
– परीक्षा केंद्र में विद्यार्थी की संख्या
स्कूल का नाम, विद्यार्थियों की संख्या
- आर्य गर्ल्स स्कूल, आर्य समाज रोड, 310
- आर्य स्कूल, काठमंडी, 310
- राजकीय गर्ल्स स्कूल मेला ग्राउंड, 310
- आरकेपी स्कूल, नेहरू पार्क, 310
- आरएसडी स्कूल, डबवाली रोड, 310
- भारत सीसे. स्कूल, 310
- सेंट्रल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, 310
- राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, महावीर दल, 293
एमएसएस की परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है। परीक्षा को लेकर आठ परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं।
– नीरज पाहुजा, जिला गणित अधिकारी
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।