नेशनल मीन्स कम-मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा 2024-25 का प्रोविजनल परिणाम
Scholarship News: सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग हरियाणा ने नेशनल मीन्स कम-मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा 2024-25 (National Means Cum-Merit Scholarship Examination 2024-25) का प्रोविजनल परिणाम जारी कर दिया है। प्रदेशभर में 2337 विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। अब उत्तीर्ण विद्यार्थियों के डॉक्यूमेंट वेरिफाई किए जाएंगे और इसके पश्चात फाइनल परिणाम जारी होगा। हर साल की तरह इस बार भी हिसार जिले के सबसे अधिक विद्यार्थियों ने एनएमएमएस छात्रवृत्ति परीक्षा पास की है। हिसार के 193 विद्यार्थी पास हुए है। जबकि सरसा जिले के 113 विद्यार्थियों ने उपरोक्त परीक्षा उत्तीर्ण की है और सरसा जिला प्रदेश में नौवें स्थान पर रहा है। NMMS Result 2024-25
फाइनल परिणाम के बाद छात्रवृत्ति के लिए चयनित उम्मीदवारों को उनके करियर को आगे बढ़ाने के लिए प्रति वर्ष 12,000 रुपये की छात्रवृत्ति चार साल तक मिलेगी। यानी बारहवीं कक्षा तक उन्हें 48 हजार रुपए मिलेंगे। सरसा जिले में 113 विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की है। इनमें बड़ागुढ़ा ब्लॉक से 11, नाथूसरी चौपटा ब्लॉक से 37, डबवाली ब्लॉक से 18, ऐलनाबाद ब्लॉक से 4, ओढ़ां ब्लॉक से 2, रानियां ब्लॉक से 27 व सरसा ब्लॉक से 14 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है। बता दें कि नेशनल मीन्स कम-मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा का आयोजन 17 नवंबर 2024 को हुआ था। जिसमें प्रदेश भर से हजारों विद्यार्थियों ने भाग लिया था।
जिले के टॉपर विद्यार्थी व टॉपर स्कूल
नेशनल मीन्स कम-मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा 2024-25 के प्रोविजनल परिणाम में आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल झिड़ी की छात्रा हरप्रीत कौर ने 128 अंक के साथ जिले में टॉप किया है। इसके पश्चात जीएमएस घोड़ावाली की भविष्य ने 121 अंक लेकर जिले में दूसरा, जीएमएस गुसाईवाला के जतिन ने 120 अंक के साथ तीसरा, जीएमएस कैंरावाली की प्रीति ने 118 अंक के साथ चौथा व जीएसएसएस बिज्जूवाली की प्रतिभा ने पांचवा स्थान हासिल किया है। वहीं जीएसएसएस रूपावास, जीएसएसएस बालासर व जीएमएस गुसाईवाला के 5-5 विद्यार्थियों ने एनएमएमएस छात्रवृत्ति परीक्षा पास की है।
किस जिले के कितने विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण
प्रदेशभर में 2337 विद्यार्थियों ने नेशनल मीन्स कम-मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा पास की है। इनमें हिसार से 193, यमुनानगर से 183, फतेहाबाद से 144, गुरुग्राम व कैथल से 130-130, जींद व कुरुक्षेत्र से 128-128, करनाल से 124, सरसा से 113, रेवाड़ी से 106, अंबाला से 103, भिवानी,पानीपत व सोनीपत से 102-102, झज्जर से 96, रोहतक से 95, महेंद्रगढ़ से 93, नुंह व पलवल से 59-59, चरखीदादरी से 56, पंचकुला से 52 व फरीदाबाद से 39 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है।
नेशनल मीन्स कम-मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा के जिला नोडल अधिकारी हरीश चावला ने बताया कि छात्रवृत्ति परीक्षा का प्रोविजनल परिणाम जारी हो गया है। जिले के 113 विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की है। अब उत्तीर्ण विद्यार्थियों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी।
जिला शिक्षा अधिकारी वेद दहिया ने बताया कि एनएमएमएस छात्रवृत्ति शिक्षा विभाग की आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने का एक बेहतरीन मंच है। प्रदेशभर में 2337 विद्यार्थियों ने उपरोक्त परीक्षा पास की है। अब चयनित विद्यार्थियों को प्रति वर्ष 12,000 रुपये की छात्रवृत्ति चार साल तक मिलेगी। NMMS Result 2024-25
Honesty: समाज सेवा ही नहीं बल्कि ईमानदारी भी डेरा सच्चा सौदा सेवादारों में कूट-कूट कर भरी है!