कविता : राष्ट्र जीवंत

राष्ट्र जीवंत रहे दिल में अरमान है
सब सुरक्षित रहें दिल में अरमान है
देश ही के लिए हों सब अच्छे कर्म
यह हर एक देशवासी की पहचान है।

तुम ग़रीबी मिटाओगे यह वादा करो
मुफ़लिसी को हराओगे वादा करो
एकता तुम दिखाओगे यह वादा करो
हर बुराई तुम मिटाओगे यह वादा करो
गर कोई ख़तरा भारत पे जो आएगा
हर बच्चा यहाँ का फौलाद बन जाएगा।

भुखमरी से मरे है यहाँ पर कोई
खुदकुशी भी करे है यहाँ पर कोई
ऐसी हालत को तुम ही बदल पाओगे
तुम ही भारत को ऊँचा उठा पाओगे।

दहशतों को मिटकाकर सुकूँ बख्शना
सब को अपना बनाकर सुकूँ बख्शना
तुम निभाना हर इक फ़र्ज इस देश का
सब ग़रीबी मिटाकर सुकूँ बख्शना
गर कोई ख़तरा भारत पे जो आएगा
हर बच्चा यहाँ का फौलाद बन जाएगा।

मेरे भारत में जो लोग लाचार हैं
दाने-दाने को तरसते, बेरोज़गार हैं
उनको कुछ भी तकलीफ न देना कभी
सब को अपना बनाकर सुकूँ बख्शना।

मेरे भारत की जो सच्ची तस्वीर है
जो भी भारत के हुए वीर हैं
उनके जैसा बनोगे यह वादा करो
देश हित में मरोगे यह वादा करो।
गर कोई ख़तरा भारत पे जो आएगा
हर बच्चा यहाँ का फौलाद बन जाएगा।

टूट कर के न बिखरो मुसीबत में तुम
रब से रिश्ता रखो अपना भरपूर तुम
ज़िन्दगी में कभी हार भी हो जाए गए
दु:खों से न होना कभी चूर-चूर तुम।

गर हो तूफ़ान से भी तेरा सामना
हौसलों को जवाँ रखना हर हाल तुम
बहन बेटी की इज्ज़त को समझोगे तुम
उनके हक के लिए सदा ही लड़ोगे तुम
गर कोई ख़तरा भारत पर जो आएगा
हर बच्चा यहाँ को फौलाद बन जाएगा।

इस जहाँ से अँधेरा भगाओगे तुम
शमां तालीम की भी जलाओगे तुम
बे सहारे जो बच्चे हैं तुम देखना
बूढ़ माँ-बाप को भी तुम देखना।

जिनका सिन्दूर तक भी उजाड़ा गया
उनकी हालत भी जाकर के तुम देखना
सब के हमदर्द बन जाओ फिर देखना
मेरो भारत भी चमकेगा तुम देखना
गर कोई ख़तरा भारत पे जो आएगा
हर बच्चा यहाँ का फौलाद बन जाएगा।

-राशिद अमीन मलाई, पलवल
हथीन, पलवल

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।