राष्ट्रीय अविष्कार अभियान परीक्षा का हुआ आयोजन

Bulandshahr News
Jahangirabad News: राष्ट्रीय अविष्कार अभियान परीक्षा का हुआ आयोजन

बुलन्दशहर/जहाँगीराबाद (सच कहूँ/कपिल देव इन्सां)। Jahangirabad News: ब्लॉक संसाधन केन्द्र जहांँगीराबाद पर राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अन्तर्गत एक परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें ब्लॉक जहांँगीराबाद के उच्च प्राथमिक स्कूल के छात्र/छात्रों ने प्रतिभाग किया।इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य बच्चो के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारना एवं उन्हें विज्ञान व तकनीकी के क्षेत्र में प्रोत्साहित करना है परीक्षा में कुल 114 बच्चो ने प्रतिभाग किया। Bulandshahr News

सर्व प्रथम 114 छात्र छात्राओं की परीक्षा कराई गई। जिसमें प्रथम चक्र में 25 बच्चो का चयन किया गया। चयनित 25 बच्चो की क्विज प्रतियोगिता कराई गई।जिसमे से 10 टॉप बच्चे को स्मृति चिन्ह व साइंस एक्सपेरिमेंट किट देकर सम्मानित किया गया।इसके अलावा प्रतिभाग करने वाले समस्त बच्चो को डॉम्स किट देकर उनकी हौसला अफजाई की।

प्रथम स्थान प्रियांशी परवाना दितीय व तृतीय स्थान पर महक सैनी व सिद्धांत राघव टिटौटा चतुर्थ साक्षी परवाना पांचवा स्थान आयशा टिटौटा रहे। परीक्षा का आयोजन खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री ओम प्रकाश यादव जी की देख रेख में हुआ। समस्त ए आर पी द्वारा परीक्षा का सफल आयोजन किया।इस अवसर पर राज्य पुरस्कार प्राप्त अध्यापक श्री नरेशपाल सिंह, मनोज कुमार ब्लॉक अध्यक्ष ,सुनील दत्त शर्मा, अकबर अली, ओमप्रकाश सिंह आदि उपस्थित रहे। Bulandshahr News

यह भी पढ़ें:– फाजिल्का में हेरोइन, पिस्तौल, गोला-बारूद के साथ दो तस्कर गिरफ्तार