सूचनाएं लीक करते सात नौसैनिकों के पकड़े जाने के बाद लिया फैसला | National Indian Navy
Edited By Vijay Sharma
नई दिल्ली (एजेंसी)। नेशनल भारतीय नौसेना (National Indian Navy) ने सुरक्षा के मद्देनजर अपने नौसेना कर्मियों के सोशल मीडिया साइट फेसबुक के इस्तेमाल पर बान लगा दिया है। साथ ही नौसेना के ठिकानों, डॉकयार्ड और युद्धपोतों पर स्मार्टफोन पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। नौसेना ने यह फैसला सोशल मीडिया पर दुश्मन की खुफिया एजेंसियों को संवेदनशील सूचनाएं लीक करते सात नौसैनिकों के पकड़े जाने के बाद लिया है। नौसेना की तरफ से यह आदेश 27 दिसंबर को जारी किया गया था।
मैसेजिंग ऐप और सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भी प्रतिबंध
फेसबुक यूज के अलावा नौसैनिक क्षेत्रों के भीतर सभी ठिकानों और यहां तक कि जहाज़ों के आगे भी स्मार्टफोन के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया गया है। मैसेजिंग ऐप और सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भी इस प्रतिबंध को लगाया गया है।
- -खुपिया एंजेसी ने 20 दिसंबर को विशाखापट्टनम से 8 व्यक्तियों को 7 नौसेना कर्मियों को काबू किया।
- -नौसेना कर्मी द्वारा संवेदनशील सूचनाएं लीक की जा रही थी।
- -केंद्रीय खुफिया एंजेसियों ने आपरेशन डॉल्फिन्स नोज चलाया।
- -आपरेशन को सफल बनाते हुए खुफिया एंजेसी ने इस षडयंत्र का पर्दाफाश किया।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल कने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।